May 2, 2024 : 12:55 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

80 हजार रुपए का लेनोवो योगा स्लिम 7i लैपटॉप लॉन्च; 180 डिग्री तक खुलेगी स्क्रीन, एआई बेस्ड अटेंशन सेसिंग फीचर से लैस

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Lenovo Yoga Slim 7i Laptop Launched For 80 Thousand Rupees; Screen Will Open Up To 180 Degrees, Equipped With AI Based Attention Casing Feature

नई दिल्ली21 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी का कहना है कि एआई बेस्ड एटेंशन सेसिंग फीचर, यूजर के सिंपल टास्क में लगने वाले प्रयासों को कम करता है

  • 20 अगस्त से इसे लेनोवो डॉट कॉम और अमेजन-फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा
  • ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री शुक्रवार 14 अगस्त से शुरू होगी

लेनोवो ने भारतीय बाजार में योगा स्लिम 7i को नए प्रीमियम लैपटॉप के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें 60Wh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसकी स्क्रीन 180 डिग्री तक खुलती है, साथ ही इसमें लाइटवेट और स्लिम डिजाइन मिलता है। लैपटॉप में डेडिकेटेड जीपीयू ऑप्शन मिलता है और यह लेनोवो के क्यू-कंट्रोल इंटेलीजेंट कूलिंग फीचर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह एआई बेस्ड अटेंशन सेसिंग फीचर के साथ आता है जो यूजर को सिंपल टास्क में लगने वाले प्रयासों को बचाता है।

लेनोवो योगा स्लिम 7i: भारत में कीमत और उपलब्धता
लेनोवो योग स्लिम 7i की भारत में कीमत 79,990 रुपए और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यह 20 अगस्त से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसे लेनोवो डॉट कॉम समेत अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर लेनोवो योग स्लिम 7i की बिक्री शुक्रवार 14 अगस्त से शुरू होगी।

लेनोवो योगा स्लिम 7i: स्पेसिफिकेशन
लेनोवो योगा स्लिम 7i प्री-इंस्टॉल विंडोज 10 के साथ आता है। इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो के साथ एक फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन) आईपीएस डिस्प्ले है, जो 180 डिग्री तक खुलती है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है। लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल आइस-लेक कोर i7 सीपीयू से लैस है, जो 10nm आर्किटेक्चर पर आधारित है और 2GB VRAM के साथ Nvidia GeForce MX350 GDDR5 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR4X रैम है, जो 3200MHz पर क्लॉक्ड है। स्टोरेज के लिए, लेनोवो योगा स्लिम 7i को 512GB SSD तक से लैस किया जा सकता है।
ऑडियो को इसके इनबिल्ट 4.0W डॉल्बी एटमॉस स्पीकर सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2X2 AX वाई-फाई 6 और थंडरबोल्ट 3 मिलते हैं। यह रैपिड चार्ज प्रो तकनीक के साथ 60Wh की बैटरी के साथ आता है। लेनोवो योग स्लिम 7i का माप 320.6x208x14.9 मिमी और वजन 1.36 किलोग्राम है।

0

Related posts

मुफ़्त राशन सितंबर तक मिलेगा , केंद्र सरकार ने लिया फ़ैसला

News Blast

गूगल-एपल के कर्मचारी नाराज:सप्ताह में 3 दिन ऑफिस बुलाने की बात से दुखी हुए कर्मचारी, कुछ ने इस्तीफा तक दे दिया

News Blast

अपकमिंग 5G स्मार्टफोन: अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे हैं ये दो दमदार स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट और फीचर्स

Admin

टिप्पणी दें