May 13, 2024 : 6:37 PM
Breaking News
खेल

इंग्लैंड को लगातार छठी टी-20 सीरीज जीत से रोका, आखिरी मुकाबले में 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 3rd T20 ENG Vs PAK Manchester T20 Cricket Score Live News And Updates Eoin Morgan VS Babar Azam

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी प्लेयर सरफराज अहमद (बीच में), शादाब खान और वहाब रियाज (दाएं) जश्न मनाते हुए।

  • पाकिस्तान का स्कोर 190/4 रहा, मोहम्मद हफीज ने 86 और हैदर अली ने 54 रन की पारी खेली
  • इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 185 रन बनाए, मोइन अली ने सबसे ज्यादा 61 और टॉम बेंटन ने 46 रन बनाए

पाकिस्तान ने 3 टी-20 की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई। इंग्लैंड लगातार छठी टी-20 सीरीज जीतने से चूक गया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 185 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ द मैच और सीरीज दोनों के लिए चुना गया है। उन्होंने सीरीज के दो मैच में 155 (69+86) रन बनाए।

हैदर डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 और डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के हैदर अली ने 54 रन की पारी खेली। हफीज के करियर की यह 13वीं फिफ्टी है। हैदर क्रिस जॉर्डन की बॉल पर बोल्ड हो गए। वे डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए, जबकि मोइन अली और टॉम करन को 1-1 सफलता मिली।

ऑलराउंडर मोइन अली ने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा

वहीं, इंग्लिश टीम की ओर से मोइन अली ने सबसे ज्यादा 61 और ओपनर टॉम बेंटन ने 46 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदी और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट लिए। इनके अलावा इमाद वसीम और हारिस राउफ को 1-1 विकेट मिला।

2 साल बाद इंग्लैंड टी-20 सीरीज हारा
इंग्लैंड टीम 2 साल बाद कोई टी-20 सीरीज हारी है। इससे पहले जुलाई 2018 में टी-20 सीरीज हारा था। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था। उसके बाद इंग्लिश टीम लगातार 5 टी-20 सीरीज जीत चुका था। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 2-1 से हराया था। यह सीरीज इसी साल फरवरी में खेली गई थी।

दोनों टीमों के बीच पहली बार 3 टी-20 की सीरीज
दोनों टीमों ने इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज खेली है। इससे पहले 2010 में 2 टी-20 की सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, इस बार सीरीज ड्रॉ हो गई है।

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड 8 में से 4 सीरीज जीता
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच अब तक 8 सीरीज खेली गईं। इसमें इंग्लिश टीम ने 4 जीती और 2 हारीं, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं। वहीं, अपने घर में इंग्लैंड का यह रिकॉर्ड बराबरी पर रहा है। पाकिस्तान ने मेजबान के खिलाफ 5 में से 2 सीरीज में जीतीं और 2 में हार झेलनी पड़ी। यह अकेली मौजूदा सीरीज ड्रॉ रही है।

स्कोरकार्ड : पाकिस्तान

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
बाबर आजम बोल्ड बो. करन 21 18 3 0
फखर जमां बोल्ड बो. मोइन अली 1 3 0 0
हैदर अली बोल्ड बो. जॉर्डन 54 33 5 2
मोहम्मद हफीज नाबाद 86 52 4 6
शादाब खान कै. करन बो. जॉर्डन 15 11 2 0
इमाद वसीम नाबाद 6 4 0 0

रन: 190/4, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 7

विकेट पतन: 2/1, 32/2, 132/3, 177/4.

गेंदबाजी: साकिब महमूद: 4-0-37-0, मोइन अली: 1-0-10-1, क्रिस जोर्डन: 4-0-29-2, टॉम करन: 4-0-32-1, लुइस ग्रेगोरी: 4-0-41-0, आदिल राशिद: 3-0-40-0.

स्कोरकार्ड : इंग्लैंड

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
टॉम बेंटन एलबीडब्ल्यू बो. राउफ 46 31 8 0
जॉनी बेयरस्टो बोल्ड बो. शाहिन 0 3 0 0
डेविड मलान कै. फखर बो. इमाद 7 8 1 0
इयोन मोर्गन रनआउट (बाबर/सरफराज) 10 5 0 1
मोइन अली कै. एंड बो. वहाब 61 33 4 4
सैम बिलिंग्स कै. इमाद बो. वहाब 26 24 2 1
लुइस ग्रेगरी बोल्ड बो. शाहिन 12 8 2 0
क्रिस जॉर्डन रनआउट (वहाब) 1 2 0 0
टॉम करन नाबाद 8 5 0 1
आदिल राशिद नाबाद 3 3 0 0

रन: 185/8, ओवर:20, एक्स्ट्रा: 11

विकेट पतन: 1/1, 26/2, 65/3, 69/4, 126/5, 170/6, 172/7, 174/8.

गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी: 4-0-28-2, इमाद वसीम: 4-0-35-1, हारिस राउफ: 4-0-41-1, वहाब रियाज: 4-0-26-2, शादाब खान: 4-0-48-0.

0

Related posts

बेरोज़गारीः आत्महत्या करते युवाओं की संख्या ख़तरनाक उछाल पर- क्या कह रहे आँकड़े

News Blast

बंगाल ने खिलाड़ियों के लिए आंख की जांच अनिवार्य की, ताकि आई-साइट की समस्या के बारे में पता हो

News Blast

फुटबॉल क्लब सांतोस के 8 खिलाड़ी पॉजिटिव, 26 की रिपोर्ट बाकी; इंग्लैंड में क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग शुरू

News Blast

टिप्पणी दें