April 29, 2024 : 11:44 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 ऐप पर बैन, सरकार ने इनसे देश की सुरक्षा को खतरा बताया

  • Hindi News
  • National
  • PUBG Ban India Update | PUBG WeChat China Apps Banned Latest News And List Updates; Full List Of 118 Chinese Apps Banned By Ministry Of Information And Technology

नई दिल्ली2 मिनट पहले

भारत में पबजी को 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • 15 जून को गलवान झड़प के कुछ ही दिन बाद सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था
  • इस बार भी ऐप पर बैन लगाने का फैसला तब लिया गया, जब लद्दाख में फिर से तनाव बढ़ रहा

15 जून की रात गलवान में हुई झड़प के 78 दिनों के भीतर सरकार ने तीसरी बार चीन के मोबाइल ऐप के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। केंद्र ने बुधवार को मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 ऐप पर बैन लगा दिया है। अकेले भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

बैन की जानकारी देते हुए केंद्र ने कहा कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। गलवान में भारत-चीन सैनिकों की झड़प के बाद ही पहली बार सरकार ने यही कारण बताते हुए 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे। इस बार भी सरकार ने यह कदम तब उठाया है, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा है और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की है। यह तब हुआ, जब दोनों देशों के कमांडर हालात नॉर्मल करने के लिए बातचीत कर रहे थे।

इन ऐप्स पर लगाया गया बैन

  1. एपीयूस लॉन्चर प्रो- थीम, लाइव वॉलपेपर स्मार्ट
  2. एपीयूस लॉन्चर प्रो- थीम, कॉल शो, वॉलपेपर, हाइड ऐप्स
  3. एपीयूस सिक्योरिटी, एंटी वायरस, फोन सिक्योरिटी, क्लीनर
  4. एपीयूस टर्बो क्लीनर 2020 – जंक क्लीनर, एंटीवायरस
  5. एपीयूएस फ्लैशलाइट – फ्री एंड ब्राइट
  6. कट कट – कटआउट एंड फोटो बैकग्राउंड एडिटर
  7. बाइडू
  8. बाइडू- एक्सप्रेस एडिशन
  9. फेशयू – इंस्पायर योर ब्यूटी
  10. शेयरसेव बाई श्योमी – लेटेस्ट गैजेट्स एंड अमेजिंग डील
  11. कैमकार्ड – बिजनेस कार्ड रीडर
  12. कैमकार्ड बजनेस
  13. कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स
  14. कैमओसीआर
  15. इननोट
  16. वूव मीटिंग – टेंसेंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  17. सुपर क्लीन – मास्टर ऑफ क्लीनर, फोन बूस्टर
  18. वीचैट रीडिंग
  19. गवर्नमेंट वीचैट
  20. स्मॉल क्यू ब्रश
  21. टेंसेंट वेईयून
  22. पिटू
  23. वीचैट वर्क
  24. साइबर हंटर
  25. साइबर हंटर लाइट
  26. कनाव्स आउट- नो रूल्स, जस्ट फाइट
  27. सुपर मेचा चैम्पियंस
  28. लाइफ आफ्टर
  29. डज्ञॅन ऑफ आइसलेस
  30. लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार
  31. चेस रश
  32. पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप : लिलिक
  33. पबजी मोबाइल लाइट
  34. राइस ऑफ किंगडम : लॉस्ट क्रूसेड
  35. आर्ट ऑफ कॉन्क्वेस्ट : डार्क हॉरिजोन
  36. डार्क टैंक्स
  37. वारपाथ
  38. गेम ऑफ सुल्तांस
  39. गैलरी वॉल्ट – हाइड पिक्चर्स एंड वीडियोस
  40. स्मार्ट एप लॉक (एप प्रोटेक्ट)
  41. मैसेज लॉक (एसएमएस लॉक) – गैलेरी वॉल्ट डेवलेपर टीम
  42. हाइड ऐप – हाइड एप्लिकेशन आइकन
  43. ऐपलॉक
  44. ऐपलॉक लाइट
  45. डुअल स्पेस – मल्टीपल अकाउंट्स एंड ऐप क्लोनर
  46. जैकजैक प्रो – लाइवचैट एंड वीडियो चैट ऑनलाइन
  47. जैकजैक लाइव : लाइव स्ट्रीमिंग एंड वीडियो चैट ऐप
  48. म्यूजिक – एमपी3 प्लेयर
  49. म्यूजिक प्लेयर – ऑडियो प्लेयर एंड 10 बैंड्स इक्वालाइजर
  50. एचडी कैमरा सेल्फी ब्यूटी कैमरा
  51. क्लीनर – फोन बूस्टर
  52. वेब ब्राउजर एंड फास्ट एक्सप्लोरर
  53. वीडियो प्लेयर ऑल फॉरमेट फॉर एंड्रॉइड
  54. फोटो गैलेरी एचडी एंड एडिटर
  55. फोटो गैलेरी एंड एल्बम
  56. म्यूजिक प्लेयर – बास बूस्टर – फ्री डाउनलोड
  57. एचडी कैमेरा – ब्यूटी कैम विद फिल्टर एंड पैनोरमा
  58. एचडी कैमेरा प्रो एंड सेल्फी कैमेरा
  59. म्यूजिक प्लेयर – एमपी3 प्लेयर एंड 10 बैंड्स इक्वालाइजर
  60. गैलेरी एचडी
  61. वेब ब्राउजर – फास्ट, प्राइवेसी एंड लाइट वेब एक्सप्लोरर
  62. वेब ब्राउजर – सिक्योर एक्प्लोरर
  63. म्यूजिक प्लेयर – ऑडियो प्लेयर
  64. वीडियो प्लेयर – ऑल फॉरमेट एचडी वीडियो प्लेयर
  65. लमॉर लव ऑल ओवर द वर्ल्ड
  66. अमॉर – वीडियो चैट एंड कॉल ऑल ओवर द वर्ल्ड
  67. एमवी मास्टर – मेक योर स्टेटस वीडियो एंड कम्यूनिटी
  68. एमवी मास्टर – बेस्ट वीडियो मंकर एंड फोटो वीडियो एडिटर
  69. एपीयूएस मैसेज सेंटर – इंटेलिजेंट मैनेजमेंट
  70. लिवयू मीट न्यू पीपल एंड वीडियो चैट विद स्ट्रेंजर्स
  71. कैरम फ्रेंड्स : कैरम बोर्ड एंड पूल गेम
  72. लूडो ऑल स्टार – प्ले ऑनलाइन लूडो गेम एंड बोर्ड गेम्स
  73. बाइक रेसिंग : मोटो ट्रैफिक राइडर बाइस रेसिंग गेम्स
  74. रेंजर्स ऑफ ऑब्लिवियन : ऑनलाइन एक्शन एमएमओ आरपीजी गेम
  75. जेड कैमेरा – फोटो एडिटर, ब्यूटी सेल्फी, कोलाज
  76. गो एसएमएस प्रो – मैसेंजर, फ्री थ्रीम्स, इमोजी
  77. यू-डिक्शनरी : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी फ्री नाउ ट्रांसलेट
  78. यूलाइक – डिफाइन योर सेल्फी इन ट्रेंडी स्टाइल
  79. टनटन – डेट फॉर रियल
  80. मिको चैट : न्यू फ्रेंड बनाएं और लाइव चैट करें
  81. किटी लाइव – लाइव स्ट्रीमिंग एंड वीडियो लाइव चैट
  82. मलाय सोशन डेटिंग ऐप टू डेट एंड मीट सिंगल्स
  83. एलीपे
  84. एलीपे एचके
  85. मोबाइल टाओबाओ
  86. योकू
  87. रोड ऑफ किंग्स- इंडलेस ग्लोरी
  88. सीना न्यूज
  89. नेटइज न्यूज
  90. पेंग्यून एफएम
  91. मर्डरस परसूट
  92. टेंसेंट वॉचलिस्ट
  93. लर्न चाइनीज- ऑल सुपर चाइनीज
  94. हुया लाइव (गेम लाइव स्ट्रीम)
  95. लिटिल क्यू एल्बम
  96. फाइटिंग लैंडलॉर्ड
  97. हाय मितू
  98. मोबाइल लेंजेंड्स : पॉकेट
  99. वीपीएन फॉर टिकटॉक
  100. वीपीएन फॉर टिकटॉक
  101. पेंग्यून ई स्पोर्ट्स लाइव असिस्टेंट
  102. बॉय कार-ऑफर एवरीथिंग यू नीड, स्पेशल ऑफर एंड लो प्राइज
  103. आई पिक
  104. ब्यूटी कैमरा प्लस- स्वीट कैमरा एंड फेस सेल्फी
  105. पैरलल स्पेस लाइट- ड्यूअल एप
  106. चीफ अल्माइटी (फर्स्ट थंडर बीसी)
  107. मार्वेल सुपर वॉर नेट इज गेम्स
  108. एएफके अरीना
  109. क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन नेट इज गेम्स
  110. क्रूसएडर्स ऑफ लाइट नेट इज गेम्स
  111. माफिया सिटी योटा गेम्स
  112. ऑन माययोजी नेटइज गेम्स
  113. राइड आउट हीरोज नेटइज गेम्स
  114. माइन-झियांगू चू लियांग
  115. लेजेंड राइजिंग एम्पायर नेटइज गेम्स
  116. अरीना ऑफ वेल्लोर 5वी5 अरीना गेम्स
  117. सोल हंटर्स
  118. रूल्स ऑफ सरवाइवर्स

​​​​​​जानिए क्या है पबजी?

  • पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। सिर्फ भारत में इस ऐप के 175 मिलियन डाउनलोड हो चुके हैं।
  • पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेन्सेंट की इसमें हिस्सेदारी है।
  • पबजी इससे पहले भी निशाने पर रहा है। कई बच्चों में इसकी लत से उनके माता-पिता परेशान हैं। कुछ राज्यों ने तो इसे अस्थायी तौर पर बैन भी किया था।
  • पबजी ने इसके बाद आश्वस्त किया था कि पैरेंट्स, एजुकेटर्स और सरकारी संगठनों से राय लेकर सुरक्षित इकोसिस्टम बनाएगा।

पहले बैन किए जा चुके हैं 106 ऐप्स
इससे पहले केंद्र अब तक 106 चीनी ऐप्स पर बैन लग चुका है। एक महीना पहले 47 ऐप्स पर बैन लगाया गया था। इससे पहले सरकार ने टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो और शेयर इट जैसे 59 ऐप्स को बैन किया था। सरकार ने कहा कि इन चाइनीज ऐप्स के सर्वर भारत से बाहर मौजूद हैं। इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा था। इसी वजह से इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया।

हमारी जिंदगी में इन कंपनियों के जरिए भी घुसपैठ कर चुका है चीन

चीन में स्पष्ट नियम है कि चीन की हर निजी कंपनियों को हर तरह का डेटा सरकार को देना पड़ता है। यही नहीं, अगर चीन के बाहर की किसी कंपनी में चीनी कंपनी का निवेश है तो उस कंपनी का डेटा भी चीनी कंपनी के जरिए चीनी सरकार को देना ही पड़ता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि चीनी निवेश से चलने वाली कंपनियां भी भारत में यूजर्स की निजता व अन्य पहलुओं के लिहाज से खतरनाक हो सकती है।

इन 19 कंपनियों में चीनी निवेश
बिगबास्केट: यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर चेन बन चुकी है।
बायजूस: ऑनलाइन एजुकेशन देने वाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।
ड्रीम-11: भारत में हाल ही में लोकप्रिय हुआ ऑनलाइन गेमिंग ऐप।
डेल्हीवरी: ई-कॉमर्स में सामानों की डिलीवरी करने वाली कंपनी।
हाइक: ऑनलाइन मैसेंजिंग ऐप। हालांकि बाजार हिस्सेदारी बहुत ज्यादा नहीं है।
फ्लिपकार्ट: देश के कुल ई-कॉमर्स में आधे से अधिक हिस्सेदारी इसी की है।
मेकमाईट्रिप: देश का सबसे बड़ा ट्रैवल पोर्टल बन चुका है।
ओला: देश के ऑनलाइन कैब बिजनेस में आधे से अधिक हिस्सेदारी इसी की है।
ओयो: बजट होटल संगठित क्षेत्र में आधे से अधिक हिस्सेदारी रखता है।
पेटीएम मॉल: ई-कॉमर्स में जगह बनाने की कोशिश कर रही है।
पेटीएम: भारत में ऑनलाइन भुगतान में सबसे बड़ी हिस्सेदारी इसी की है।
पॉलिसी बाजार: ऑनलाइन बीमा पॉलिसी बेचने वाली एक ई-कॉमर्स।
क्विकर: सेकंड हैंड सामान बेचने और खरीदने का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है।
रिविगो: लॉजिस्टिक कंपनी है।
स्नैपडील: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी।
स्विगी: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी।
उड़ान: बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म।
जोमैटो: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी।
डेलीहंट: न्यूज प्लेटफाॅर्म।

ऐप बैन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…
1. भारत ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया, उनमें 20 से ज्यादा यूटिलिटी टूल; इन्हीं से होता था पूरा मोबाइल मैनेजमेंट और एंटरटेनमेंट
2. टिक टॉक, यूसी ब्राउजर और शेयर इट समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन

0

Related posts

आरोपियों पर शिकंजा कस अपराध पर लगाए अंकुश, वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार: कमिश्नर ओपी सिंह

News Blast

दहेज प्रताड़ना पर पति को 6 महीने की कैद:गुना में शादी के 10 वर्ष बाद महिला ने दर्ज कराया था दहेज प्रताड़ना का केस; पति करता था मारपीट

News Blast

कोरोना देश में:41495 नए मरीज मिले, 37306 ठीक हुए और 598 की मौत; एक्टिव केस 3.92 लाख तक पहुंचने के 4 दिन बाद फिर 4 लाख के पार

News Blast

टिप्पणी दें