May 19, 2024 : 2:58 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

दो दिन में बढ़े 30 कंटेंनमेंट जोन, साउथ वेस्ट जिले में सबसे ज्यादा

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में कोरोना के नए मामलों के साथ ही कंटेंनमेंट जोन में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों में दिल्ली में 30 कंटेंनमेंट जोन बढ़ गए। सोमवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी कंटेंनमेंट जोन की रिपोर्ट के अनुसार अभी दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 833 है। जबकि शनिवार को जारी रिपोर्ट में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 803 थी। इससे पहले ही एक दिन में 40 कंटेंनमेंट जोन बने थे।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो स्तर पर कंटेंनमेंट जोन बनाने के कारण संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1748 कंटेंनमेंट जोन बने है। इनमें से 915 को डी-कंटेन किया गया। अभी दिल्ली में 833 कंटेंनमेंट जोन है। वहीं, 21 जून के बाद नए बने कंटेंनमेंट जोन की संख्या 1414 पहुंच गई है। दिल्ली में लगातार सबसे ज्यादा कंटेंनमेंट जोन साउथ वेस्ट जिले में 178 है। वहीं, सबसे कम नार्थ ईस्ट में 23 है।

0

Related posts

टेस्ट चैम्पियनशिप में आठ जुलाई से भिड़ेंगे इंग्लैंड-विंडीज, 13 मार्च से इंटरनेशनल मैच बंद हैं

News Blast

24 घंटे में 19 मौतें, 809 नए मामले सामने आए; योगी ने कहा- योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए प्रवासियों की होगी काउंसिलिंग

News Blast

एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स बोले- तीन महीने से इंतजार था, अब सुकून मिला; केंद्र पर भी दोस्तों से दूरी का गम

News Blast

टिप्पणी दें