May 14, 2024 : 2:48 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

डेंटल इंटर्न को भी अब इंटर्न डॉक्टर्स के बराबर मिलेगा भत्ता

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली ने डेंटल इंटर्न के भत्ते को बढ़ा कर इंटर्न डॉक्टरों के बराबर कर दिया। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत अब डेंटल इंटर्न को भी प्रति माह 23 हजार रुपए दिए जाएंगे। पहले यह 17,900 रुपए थे। बता दें कि लंबे समय से डेंटल इंटर्न भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वर्ष 2003 के बाद से वजीफा राशि नहीं बढ़ाई गई है।

इस संबंध में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज की निदेशक व प्रिंसिपल डॉ. संगीता तलवार का कहना है कि एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें बीडीएस डेंटल इंटर्न के वजीफे को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। यह एक जनवरी 2019 से विनियमित किया जाएगा।

आदेश में लिखा गया है कि इंटर्न को 2018-19 में भुगतान करते समय डीडीओ द्वारा उचित देखभाल की जाएगी। बता दें कि पिछले साल तक संस्थान के प्रशिक्षुओं ने एमबीबीएस इंटर्न के बराबर वजीफा बढ़ाने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने कई बार हड़ताल भी की।

0

Related posts

होम लोन की दरें ऑल टाइम लो, प्रॉपर्टी की कीमतें पांच साल में सबसे कम, टैक्स बेनिफिट स्कीम का भी फायदा

News Blast

ऑनलाइन कम्युनिटी एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटी हैं; यह समय चुनौतियों से भरा, संवेदनशील बनें और दया दिखाएं

News Blast

मंडावली: रेलवे ट्रैक पर मिले महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव

News Blast

टिप्पणी दें