May 7, 2024 : 9:44 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

इंटरनेट स्पीड बूस्ट करने जियो ने मेश राउटर लॉन्च किया, 1000 स्क्वायर फीट एरिया में मिलेगी इसकी रेंज

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Jio Wi Fi Mesh Router Surfaces Online With Price Details Ahead Of Official Launch

नई दिल्ली7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इस राउटर में वाई-फाई और लेन कनेक्टिविटी से मिलने वाले सिग्नल के लिए इंडीकेटर्स दिए हैं

  • इस वाई-फाई मेश राउटर की कीमत 2,499 रुपए है, इस पर जियो का लोगो लगा हुआ है
  • जियो के इस राउटर से एयरटेल के फाइबर प्लस मेश को कड़ी टक्कर मिल सकती है

रिलायंस जियो ने बाजार में अपना नया वाई-फाई मेश राउटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फाइबर टू द होम सर्विस के लिए इस राउटर को लॉन्च किया है। राउटर की खास बात है कि इससे नेटवर्क की रेंज ज्यादा बेहतर होगी। साथ ही, इससे इंटरनेट स्पीड भी तेज मिलेगी।

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वाई-फाई मेश राउटर की कीमत 2,499 रुपए है। इस राउटर पर जियो का लोगो लगा हुआ है और वाई-फाई और लेन कनेक्टिविटी से मिलने वाले सिग्नल के लिए इंडीकेटर्स दिए हैं। जियो फाइबर वेबसाइट के मुताबिक, यह राउटर जियो होम गेटवे के जरिए 1000 स्क्वायर फीट एरिया कवर कर सकता है।

एयरटेल फाइबर प्लस मेश से मुकाबला
जियो का यह राउटर उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है जो अपने वाई-फाई की रेंज और एरिया बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, इस राउटर के बारे में कंपनी कंपनी ने अब तक ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। वैसे, जियो के इस राउटर से एयरटेल के फाइबर प्लस मेश को कड़ी टक्कर मिलेगी। एयरटेल के इस प्लान की ईयरली कीमत 25,000 रुपए है।

कंपनी ने क्रिकेट पैक भी लॉन्च किया

रिलायंस जियो ने आईपीएल को देखते हुए अपना क्रिकेट प्लान लॉन्च कर दिया है। 499 रुपए वाले इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। प्लान में डेली 1.5GB डाटा के हिसाब से कुल 84GB डाटा मिलेगा। डाटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहकों को वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन जियो के सभी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।

जियो इस प्लान पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह फ्री दे रही है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज 399 रुपए है। यानी इस प्लान में ग्राहकों को 399 रुपए का फायदा मिलेगा। जियो के दूसरे नए प्लान के लिए यहां क्लिक करें

0

Related posts

मध्‍य प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर अगस्त में होंगी भर्तियां: मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान

News Blast

1GB डाटा के लिए ग्राहकों से 100 रुपए लेना चाहती है एयरटेल, कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बताई इसकी वजह

News Blast

गूगल प्ले स्टोर से जुड़े टिप्स: इसकी 3 सेटिंग आपके फोन का डाटा और बैटरी बचाएंगी, जानिए अप्लाई करने का तरीका

Admin

टिप्पणी दें