May 19, 2024 : 2:24 AM
Breaking News
मनोरंजन

अपमानजनक ट्वीट को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर पर भड़कीं कंगना, जब विभाग ने बचाव किया तो बोलीं- लगता है पीड़ित को अपराधी साबित करना आपका पुराना धंधा है

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Kangana Targeted The Mumbai Police Commissioner For Liking The Derogatory Tweets On Her, Says Trying To Prove Victim A Criminal Seems Your Old Dhandha

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना ने अपने खिलाफ किए अपमानजनक ट्वीट को लाइक करने को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर पर निशाना साधा।

  • कंगना रनोट ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मुंबई पुलिस कमिश्नर पर सवाल उठाए
  • ट्वीट में सड़क पर कंगना का नाम लिखकर उसे ‘वॉक ऑफ शेम’ बताया गया

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक ट्वीट को लाइक करने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह को निशाने पर लिया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि जब पुलिस प्रमुख ही इस तरह बदमाशी और अपराध को बढ़ावा देंगे तो मुंबई में मेरी सुरक्षा को लेकर कौन जिम्मेदार होगा? वहीं जब मुंबई पुलिस ने कमिश्नर का बचाव किया तो कंगना ने उन्हें फोर्स के नाम पर धब्बा बता दिया।

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘उन लोगों के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्विट्स को लाइक करना, जो सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को खिलाफ लड़ रहे हैं, सार्वजनिक रूप से परेशान करने वालों और धमकाने वालों की निंदा करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, मुंबई पुलिस अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है… शर्मनाक।’

Liking derogatory tweets about people who are fighting against the murderers of Sushant, instead of condemning public teasing and bullying like this @CPMumbaiPolice is encouraging it, @MumbaiPolice has hit all time low … SHAME !! pic.twitter.com/9H4mhC9Nsk

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020

इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘जब मुंबई पुलिस कमिश्नर ही खुलेआम मुझे इस तरह डराएंगे, मेरे खिलाफ अपराधों और बदमाशी करने वालों को प्रोत्साहित करेंगे, तो क्या मैं मुंबई में सुरक्षित रहूंगी? मेरी सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा?’ अपने इस ट्वीट को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया।

मेनहोल के ढक्कन पर लिखा था कंगना का नाम

कंगना ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के लाइक किए जिन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया, उसमें सड़क पर मेनहोल के ढक्कन की आकृति बनाकर कंगना रनोट का नाम लिखा हुआ था और उसे ‘वॉक ऑफ शेम’ बताया गया था। इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा था कि ‘मुझे इससे आपत्ति है… यहां इनके नाम के अलावा इन लोगों के चेहरे भी होने चाहिए’। इसी ट्वीट को तथाकथित रूप से मुंबई कमिश्नर ने लाइक किया था।

मुंबई पुलिस ने किया कमिश्नर का बचाव

कंगना के ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने अपने कमिश्नर का बचाव किया और अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि ‘इस ट्वीट को @CPMumbaiPolice द्वारा कभी लाइक नहीं किया गया है। सायबर पुलिस स्टेशन को स्क्रीनशॉट की जांच के लिए कहा गया है।’

मुंबई पुलिस को बताया बड़ा धब्बा

इसके बाद मुंबई पुलिस को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, ‘आप लोग पुलिस फोर्स के नाम पर बहुत बड़ी शर्म हैं, मत भूलिए कि सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि ट्वीट में टैग किए गए सभी लोगों को मुंबई पुलिस कमिश्नर के उस अपमानजक ट्वीट को लाइक करने का नोटिफिकेशन आया था, लगता है पीड़ित को अपराधी साबित करने की कोशिश आपका पुराना धंधा है। मुंबई पुलिस झूठ बोलने की हिम्मत कैसे हुई, कोशिश भी मत करना…’

0

Related posts

नोरा की ख्वाहिश: 28 साल की नोरा फतेही ने जताई तैमूर अली खान से शादी की इच्छा, जवाब में करीना ने कहा- अभी वह 4 साल का है

Admin

98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक है आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, सुशांत के जीजा के बनाए नेपोमीटर पर मिली रेटिंग

News Blast

बिग बी का बिग अनाउंसमेंट:पिता की कविताओं को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करेंगे अमिताभ, हरिवंशराय बच्चन की किताब, माइक और हेडफोन के साथ फोटो पोस्ट की

News Blast

टिप्पणी दें