May 15, 2024 : 3:42 AM
Breaking News
करीयर

क्या लखनऊ के कुछ सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द कर दी गई है ? परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने इस दावे को फेक बताया

  • Hindi News
  • No fake news
  • Fact Check : Did JEE Exams Been Cancelled At Some Centers In Lucknow? NTA Called This Claim Fake

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा वायरल : सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के कुछ सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस दावे को सच साबित करने के लिए वॉटसएप, फेसबुक और ट्विटर पर कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं।

देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेंस मंगलवार से शुरू हो चुकी है। परीक्षा 6 सितंबर तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा कराने को लेकर सरकार का काफी विरोध हुआ। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर जेईई को लेकर कई भ्रामक दावे भी किए जा रहे हैं।

वायरल मैसेज

In lucknow in many centres JEE paper cancelled. It’s better to postpone exam.

हिंदी अनुवाद : लखनऊ के कई सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द हो गई है। परीक्षा को पोस्टपोन करना ही सही रहेगा।

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे

फैक्ट चेक पड़ताल

  • दावे की पुष्टि के लिए हमने अलग-अलग की-वर्ड के जरिए जेईई परीक्षा से जुड़ी ताजा खबरें सर्च कीं।
  • दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर लखनऊ में जेईई परीक्षा केंद्रों की ग्राउंड रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में पेपर रद्द होने का कोई जिक्र नहीं है।
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लखनऊ के जेईई परीक्षा केंद्रों पर सर्वर ठप होने से असमंजस की स्थिति के बारे में बताया गया है। लेकिन, इन खबरों में स्पष्ट उल्लेख नहीं है कि परीक्षा रद्द हुई या नहीं।
  • परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) की वेबसाइट पर भी मंगलवार दोपहर 4:30 बजे तक परीक्षा रद्द होने का कोई अपडेट नहीं है।
  • NTA के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्पष्ट किया गया है कि लखनऊ में परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार हुई है।

निष्कर्ष : लखनऊ के कुछ सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द होने का दावा भ्रामक है।

0

Related posts

जम्मू रीजन (समर जोन) की 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 72% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, 70 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

News Blast

Gauhati HC Recruitment 2021: असम न्यायिक सेवा के ग्रेड -1 के लिए निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल्स

Admin

MPPEB Jail Prahari Recruitment: मध्य प्रदेश में 282 जेल प्रहरी की निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें