April 28, 2024 : 5:53 AM
Breaking News
करीयर

MPPEB Jail Prahari Recruitment: मध्य प्रदेश में 282 जेल प्रहरी की निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल के तहत 282 जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन आवेदन भेज दें क्योंकि आवेदन करने की  लास्ट डेट 10 अगस्त 2020 ही है.

महत्वपूर्ण तारीखें

  1. ऑनलाइन आवेदन भरने की स्टार्टिंग डेट- 27-07-2020.
  2. ऑनलाइन आवेदन भरने की लास्ट डेट- 10-08-2020.
  3. आवेदन पत्र में संशोधन शुरू होने की तारीख- 27-07-2020.
  4. आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तारीख- 15-08-2020.
  5. परीक्षा की तारीख- 03 नवम्बर 2020 से 10 नवम्बर 2020 तक.

कुल रिक्तियां 282 पद

पदों की जानकारी

  • जेल प्रहरी के लिए कुल 282 पद

पात्रता मापदंड:

शैक्षिक योग्यता:

अभ्यर्थी को 10+2 सिस्टम के तहत कम से कम हाई स्कूल की परीक्षा या पुराने सिस्टम से हायर सेकंड्री परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान पास होना चाहिए.

आयु सीमा: 01 जनवरी 2020 के अनुसार मेल अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 33 साल और फीमेल अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 38 साल के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उच्च आयु सीमा में ढील सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिया जाएगा.

शारीरिक मापजोख: आवेदन करने वाले मेल अभ्यर्थी की हाईट 165 सेमी. और सीने की माप बिना फुलाए 83 सेमी. होनी चाहिए. जबकि फीमेल अभ्यर्थी की हाईट 158 सेमी. होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क–  आवेदन शुल्क के रूप में जनरल और दूसरे स्टेट के अभ्यर्थियों के लिए 500/-रुपये  जबकि ओबीसी, एससी / एसटी अभ्यर्थियों के लिए 250/- रुपये निश्चित किया गया है. वहीँ एमपी पोर्टल चार्जेज 60/- रुपये और रजिस्टर सिटीजन यूजर चार्जेज 20/-रुपये तय किया गया है.

सलेक्शन प्रोसेस जेल प्रहरी के पदों पर अभ्यर्थियों चयन रिटेन एग्जाम, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक प्रवीणता टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई जेल प्रहरी के पदों पर केवल ऑनलाइन मोड में किये गए आवेदन ही एक्सेप्ट किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण लिंक्स- इस नोटिफिकेशन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

Related posts

कांग्रेस विधायक के बेटे की दादागीरी!, कारोबारी से की मारपीट, कार से घसीटा, वीडियो वायरल

News Blast

जिसे खोजने में इंडियन नेवी ने खर्च कर दिए 1 करोड़, वो लड़की मिली बॉयफ्रेंड के संग

News Blast

पहले सिविल सर्विस में जाना चाहती थी परीक्षा में सेकंड टॉपर रही आकांक्षा सिंह, बाद में डॉक्टर बनने का सपना लिए कुशीनगर से पहुंची दिल्ली

News Blast

टिप्पणी दें