May 11, 2024 : 8:14 PM
Breaking News
खेल

फ्रांस के टेनिस प्लेयर बेनुआ पेर का टेस्ट पॉजिटिव, टूर्नामेंट से हटे; नडाल और फेडरर जैसे दिग्गज पहले ही नाम वापस ले चुके

  • Hindi News
  • Sports
  • US Open 1st Corona Positive French Tennis Player Benoit Paire Tested Positive For COVID 19 US Open News Updates

एक दिन पहले

बेनुआ पेर को यूएस ओपन में 17वीं सीड मिली है। वे पिछले हफ्ते ही न्यूयॉर्क आए हैं। इससे पहले उन्होंने इसी महीने वॉशिंगटन में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन खेला था। -फाइल फोटो

  • टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन कोरोना के बीच न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होगा
  • कोरोना के कारण वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी समेत टॉप-8 की 6 महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट से हट चुकीं

टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन आज से न्यूयॉर्क में शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट पर फिर कोरोना संकट मंडराने लगा। फ्रांस के स्टार प्लेयर बेनुआ पेर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वे टूर्नामेंट से हट गए हैं। यूएस ओपन में कोरोना का यह पहला मामला है। यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण बायो-सिक्योर माहौल में बगैर दर्शकों के कराया जा रहा है।

इससे पहले सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और दूसरे 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल समेत कई दिग्गज टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं। ऐसा 21 साल में पहली बार होगा, जब यह दोनों दिग्गज टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।

इसी महीने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन खेला था
बेनुआ पेर को यूएस ओपन में 17वीं सीड मिली है। वे पिछले हफ्ते ही न्यूयॉर्क आए हैं। इससे पहले उन्होंने इसी महीने वॉशिंगटन में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन खेला था। तबीयत खराब होने के बाद वे अपने देश लौट गए थे। इसके बाद फ्रांस स्पोर्ट्स वेबसाइट ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल, वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम होगा यूएस ओपन
यूएस ओपन इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम है, जो शुरू होने जा रहा है। इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन हो चुका है, जबकि विंबलडन दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार रद्द हो चुका है। वहीं, 21 सितंबर से फ्रैंच ओपन खेला जाएगा।

वुमन्स और मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन नहीं खेलेंगे
कोरोना के कारण मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल और वुमन्स में कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। बियांका ने पिछली बार फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था। वहीं, नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था।

वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-8 की 6 महिला खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगी
वहीं, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-2 महिला खिलाड़ी पहले ही नाम वापस ले चुकी हैं। वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी, रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप, नंबर-5 एलिना स्वितोलिना, नंबर-6 बियांका एंद्रेस्कू, नंबर-7 किकि बेर्टेंस और नंबर-8 बेलिंडा बेंसिस।

0

Related posts

जडेजा को धोनी की सलाह: टीम इंडिया के ऑलराउंडर बोले- शुरुआत में शॉट चयन को लेकर मैं कन्फ्यूज था; 2015 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की सलाह से मेरी बैटिंग में सुधार हुआ

Admin

कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 2 हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने को तैयार, टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल

News Blast

धोनी पर सवाल उठाने वाले स्टोक्स से श्रीसंत ने कहा- माही भाई करियर खत्म कर देंगे, वे सब याद रखते हैं

News Blast

टिप्पणी दें