May 12, 2024 : 5:00 AM
Breaking News
खेल

टूर्नामेंट के दौरान एक से दूसरे शहर जाने के बाद खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा, ईसीबी ने सरकार से मंजूरी ली; तीन शहरों में होने हैं 60 मैच

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • The Indian Premier League (IPL) Teams Would Not Be Required To Quarantine Themselves While Travelling For Their Respective Matches, Sources Within The Emirates Cricket Board (ECB) Confirmed On Tuesday

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो राजस्थान रॉयल्स टीम की है। सभी खिलाड़ी पीपीआई किट पहनकर 21 अगस्त को यूएई पहुंचे थे। 7 दिन क्वारैंटाइन पूरा करने के बाद टीम ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। -फाइल

  • ईसीबी ने जो प्रोटोकॉल तैयार है, इसके तहत पहले से बायो सिक्योर बबल में मौजूद खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा
  • लीग शुरू होने में तीन हफ्ते का वक्त बचा, बीसीसीआई अब तक शेड्यूल नहीं जारी कर पाई है
  • आईपीएल की 6 टीमों का बेस दुबई में, जबकि कोलकाता और मुंबई टीम ने अबु धाबी को बेस बनाया है

आईपीएल टीमों को अब टूर्नामेंट के दौरान एक से दूसरे शहर जाने के बाद क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

ईसीबी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होने वाले मैच के लिए सभी जरूरी मंजूरी मिल गई है। खिलाड़ियों के लिए स्थानीय सरकारों की मदद से प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। इसके तहत खिलाड़ी एक से दूसरे वेन्यू तक सीधे पहुंचेंगे और बिना क्वारैंटाइन हुए मैच खेलेंगे। इसके बाद वे दोबारा अपने होटल लौट आएंगे।

खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल में रहना होगा

अभी यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन होना पड़ा था और इस दौरान सभी खिलाड़ियों के पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट हुए थे।ईसीबी से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को आगे बताया कि टीमों को बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के मुताबिक, बायो सिक्योर बबल में रहना होगा। सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को क्वारैंटाइन किया जाएगा, जो बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे।

लीग के 60 मैच तीन शहरों में

लीग के सभी 60 मैच तीन वेन्यू दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। हालांकि, तीन हफ्ते का वक्त बचा होने के बावजूद बीसीसीआई अब तक लीग का शेड्यूल जारी नहीं कर पाई है। इसकी कई वजहें सामने आ रही हैं। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोगों का कोरोना संक्रमित होने के अलावा अबु धाबी का कड़ा कोरोना प्रोटोकॉल भी एक वजह है।

यूएई में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद सरकार ने बाहर से आने वालों की कड़ाई से जांच शुरू कर दी है। इसका सबसे ज्यादा असर अबु धाबी में है। दुबई-अबु धाबी बॉर्डर पर हर आने-जाने वाले की कोरोना जांच हो रही है। इसकी रिपोर्ट में आने में दो घंटे का वक्त लगता है। ऐसे में अगर टीमों को किसी दूसरे शहर से यहां आकर मैच खेलना होगा, तो टेस्ट के नाम पर समय की काफी बर्बादी होगी।

इसे लेकर ही बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के अधिकारी तीनों स्टेट की सरकारों से कोविड प्रोटोकॉल में छूट की मांग कर रहे थे। क्वारैंटाइन रूल में छूट मिलने से खिलाड़ी आसानी से एक से दूसरे शहर मैच खेलने जा सकते हैं।

आईपीएल का पहला लेग दुबई में हो सकता है

इसके बाद भी बीसीसीआई दूसरे प्लान पर भी काम कर रही है। इसके तहत आईपीएल का पहला लेग दुबई में कराया जा सकता है। ऐसा इसलिए भी संभव दिख रहा है, क्योंकि 8 में से 6 टीमों ने दुबई को बेस बनाया है, जबकि कोलकाता और मुंबई टीम अबु धाबी में हैं।

बोर्ड के प्लान के मुताबिक, दुबई में पहले 20 मैच कराए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस को ट्रैवल करना पड़ेगा। जो 6 टीमों के अबु धाबी या शारजाह जाकर खेलने से बेहतर विकल्प है।

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। पहली बार फाइनल वीकेंड की जगह वीक-डे पर होगा।

0

Related posts

इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर हारने वाले दावे पर होल्डिंग ने कहा- मैंने धोनी का चेहरा देखा था, वे सिर्फ जीतना चाहते थे

News Blast

साखिर ग्रां प्री: फॉर्मूला-2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बने जेहान दारूवाला, बोले- कड़ी मेहनत से यूरोपीय ड्राइवरों को चुनौती दे सकते हैं

Admin

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष धूमल बोले- एनसीए ट्रेनिंग कैम्प की तैयारी कर रहा, 100 फीसदी सुरक्षित माहौल होने पर ही खिलाड़ियों को लाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें