May 19, 2024 : 9:20 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

संक्रमितों की संख्या में 6 दिन में सबसे बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 68766 मरीज मिले, 817 की मौत हुई; अब तक 36.87 लाख केस

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 24 घंटे में 64435 संक्रमित ठीक हुए, अब कुल 7.84 लाख एक्टिव केस
  • रिकवरी रेट में 1% का इजाफा, अब तक 76.85% लोग ठीक हुए
  • असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत गंभीर, ऑक्सीजन लेवल अचानक गिरा

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 36 लाख 87 हजार 939 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 68 हजार 766 संक्रमित बढ़े, 64 हजार 435 ठीक हुए, जबकि 817 की मौत हुई। संक्रमितों के आंकड़ों में बीते छह दिन में और मौत के आंकड़ों में बीते 28 दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 25 अगस्त को 66 हजार 873 केस आए थे, जबकि 3 अगस्त को 806 संक्रमितों की मौत हुई थी।

देश में रिकवरी रेट में भी 1% की बढ़ोतरी हुई है। यह अब 76.85% पहुंच गई है। मतलब हर 100 मरीजों में 76 लोग ठीक हो जा रहे हैं। अब तक 65 हजार 435 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 7.83 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

कोरोना अपडेट्स…

  • असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत गंभीर हो गई है। वे कोरोना से संक्रमित हैं। सोमवार की रात अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें एक यूनिट प्लाजमा और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने का फैसला लिया है।
  • पंजाब सरकार ने सितंबर के आखिरी हफ्ते तक लॉकडाउन के प्रतिबंधों को जारी रखने का फैसला लिया है। शाम 7 से सुबह 5 बजे तक शहरी इलाकों में कर्फ्यू भी जारी रहेगा। इसके अलावा 167 म्युनिसपल टाउन में वीकेंड लॉकडाउन भी जारी रहेगा।
  • पश्चिम बंगाल में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने कहा है कि मेट्रो सर्विस आठ सितंबर से फेजवाइज शुरू की जाएगी। स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और थिएटर बंद रहेंगे।
  • इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर डीजीसीए ने कहा कि भारत से और भारत के लिए शेड्यूल अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी अब 30 सितंबर बढ़ा दी गई है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स 23 मार्च से ही बंद हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की फ्लाइट्स चल रही हैं।
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में बाहर से आने वाले लोगों के लिए बस अड्डों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू करने का आदेश दिया है। ये सुविधा दिल्ली सरकार को 7 दिन के अंदर शुरू करानी होगी।

पांच राज्यों के हाल
1. मध्यप्रदेश

बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में एक दिन में 1532 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 63 हजार 965 पहुंच गया है। इनमें 13 हजार 914 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। 48 हजार 657 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1394 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 20 मौतें हुईं। जिनमें से इंदौर में 4, भोपाल में 5, ग्वालियर-जबलपुर-खरगौन में 2-2 लोगों ने जान गंवाई है।

2. राजस्थान.
बीते 24 घंटे में कोरोना के 1466 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 81 हजार 693 पर पहुंच गया। 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 2, धौलपुर, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, नागौर, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और टोंक में 1-1 ने जान गंवाई। जयपुर के सांगनेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भी संक्रमित पाए गए हैं।

3. बिहार
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,324 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 337 हो गई। इनमें 1 लाख 19 हजार 572 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 694 मरीजों की मौत हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र
बीते 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 852 नए मामले सामने आए, 11 हजार 158 रिकवर हुए और 184 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब 1 लाख 94 हजार 56 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। अब तक 5 लाख 73 हजार 559 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 583 लोगों की जान जा चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरअसल, उनके स्टॉफ के कुछ साथी संक्रमित मिले थे। इसके बाद राज्यमंत्री ने भी अपनी जांच कराई थी। रजा ने खुद को सरकारी आवास में क्वारैंटाइन किया है। योगी सरकार के 10 से ज्यादा मंत्री अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
राज्य में बीते 24 घंटे में 5061 केस बढ़े हैं। जबकि 67 लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 2,30,414 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा 3486 पहुंच गया है। दूसरी ओर 54,788 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। राहत की बात है कि 1,72,140 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कुल एक्टिव मामलों में से 27,263 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,00,682 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है।

0

Related posts

पांचों बहनों ने सीएसएस एग्जाम पास कर रचा इतिहास, कहा- घर पर लड़कों जैसी ही सुविधाएं और बराबरी का हक मिला

News Blast

चीन के 93% हैकर ग्रुप्स को वहां की आर्मी फंडिंग करती है, चीन ने 7 साल पहले कहा था- साइबर स्पेस अब जंग का नया मैदान

News Blast

जेल से छूटे BJP MLA का हुआ भव्य स्वागत:ढोल-नगाड़े की धुन पर अमृतलाल के समर्थकों ने निकाला जुलूस, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां

News Blast

टिप्पणी दें