May 7, 2024 : 10:52 AM
Breaking News
MP UP ,CG

दूर से बच्चों को अंदर जाते देख रहे थे अभिभावक, एक-दूसरे से दूरी बनाते रहे छात्र, बोर्ड नहीं, कर्मचारियों ने बताया किस लैब में जाना है एग्जाम देने

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • JEE Main 2020 Exam Indore News Update , Jee Main 2020 Examination, Jee Main 2020, Jee Main 2020 Syllabus, Jee Mains 2020, Jee Main 2020 Date, Jee Main Exam Date 2020

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इस बार परिजनों को सेंटर से काफी दूर बैठना पड़ा।

  • इंदौर में देवास नाका स्थित आय ऑन डिजिटल जोन को सेंटर बनाया गया, यहां दो हॉल में पेपर हुए
  • पहले दिन साढ़े 7 हजार परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे, 6 दिनों में 3 सेंटर में करीब 8 हजार बच्चे परीक्षा देंगे

जेईई मेन्स की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इसके लिए शहर में तीन सेंटर बनाए गए हैं। मंगलवार को देवास नाका स्थित आय ऑन डिजिटल जोन पर छात्रों ने परीक्षा दी। बुधवार से आईपीएस काॅलेज और ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में भी पेपर होंगे। 6 दिनों में करीब 8 हजार बच्चे परीक्षा देंगे। हालांकि पहले दिन सिर्फ बी.आर्क और बी. प्लानिंग की परीक्षा होने से कम छात्र पहुंचे। बुधवार से तीनों सेंटर पर दोनों शिफ्ट में स्टूडेंट परीक्षा देने पहुंचेंगे।

आज जेईई मेन्स का आय ऑन डिजिटल सेंटर पर एक्जाम हो रहा है।

आज जेईई मेन्स का आय ऑन डिजिटल सेंटर पर एक्जाम हो रहा है।

इस बार व्यवस्थाएं काफी बदली हुई थीं। जो परिजन बच्चों को केंद्र तक छोड़कर आते थे, इस बार वे दूर बैठकर बच्चों को भीतर जाते देखते रहे। भीड़ ना लगे इसलिए बोर्ड पर कोई सूचना नहीं थी, कर्मचारी ही बता रहे थे किस लैब में जाना है। पेपर के लिए यहां दो लैब बनाए गए हैं। परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखने जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंची। यहां तैनात शिक्षा अधिकारी बाहर से आए बच्चों की मदद में लगे रहे। पहले दिन 1500 की क्षमता वाले सेंटर में साढ़े 7 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।

मंगलवार को सेंटर पर पहली बार एनटीए के निदेर्शों के अनुसार, सेंटर पर फ्लोर मार्किंग, क्यू मैनेजर, रस्सी, लाउडस्पीकर, सैनेटाइजर समेत अन्य कई प्रकार की व्यवस्थाएं नजर आईं। परिसर में परिजन को रुकने की अनुमति नहीं थी। वे दूर बैठकर बच्चों को परीक्षा हाल में जाते देखते रहे। परिसर के बाहर और भीतर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। कर्मचारियों के अनुसार, हमें हर स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और करवाने के निर्देश मिले हैं।

छात्र इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंदर गए।

छात्र इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंदर गए।

क्या लेकर अंदर गए छात्र…
प्रवेश पत्र के साथ एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग, पारदर्शी बाॅल पाॅइंट पेन, अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए अतिरिक्त फोटो, 50 एमएल हैंड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल। अंदर जाने से पहले छात्रों के पास साफ अक्षरों में भरा हुआ अंडरटेकिंग, जिस पर फोटो और उल्टे हाथ के अंगूठे का निशान भी लगाया हो, देखा गया। वैध पहचान पत्र के लिए जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट या रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो वाला आधार कार्ड, ई-आधार, राशन कार्ड, फोटो वाला आधार एनराॅलमेंट नंबर भी देखा गया। बी. आर्क की परीक्षा देने वाले छात्रों को जाॅर्मेट्री बाॅक्स, पेंसिल, रबर, कलर पेंसिल या क्रेयाॅन्स साथ ले जाने की अनुमति थी।

छात्रों की मदद के लिए कर्मचारी मास्क लगाकर तैनात रहे।

छात्रों की मदद के लिए कर्मचारी मास्क लगाकर तैनात रहे।

ये परिजन को देकर अंदर गए स्टूडेंट
इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, केल्कुलेटर, लाॅग टेबल, पेजर, टेबलेट, लैपटाॅप, बुक, नोटबुक, पेपर, बैग, खाने पीने की चीजें, किसी प्रकार का धातु का सामान, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा या रिकाॅर्डर सबकुछ बाहर ही छोड़कर जाना पड़ा।

छात्र काफी दूर-दूर खड़े हुए थे।

छात्र काफी दूर-दूर खड़े हुए थे।

यह दिखी सेंटर में तैयारी

  • सोशल डिस्टेंसिंग के लिए केंद्र सरकार की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का ध्यान रखा गया। शिफ्ट के शुरू होने के पहले सीटिंग एरिया को अच्छी तरह सैनेटाइज किया गया। माॅनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेबकेम, टेबल, कुर्सी भी सैनेटाइज हुए।
  • दरवाजों के हैंडल, सीढ़ियां, रेलिंग, लिफ्ट के बटन सहित व्हील चेयर को भी संक्रमण मुक्त किया गया।
  • दो सीट के बीच की दूरी भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक रखी गई।
  • परिसर में प्रवेश के अलावा विभिन्न जगहों पर सैनेटाइजर रखे गए।
  • प्रवेश पत्र पर लगे बार कोड को स्कैन करने के बाद छात्र को बताया गया कि उसे किस कम्प्यूटर लैब में जाना है।
इस प्रकार से निकले छात्र, एक-दूसरे से कोई बात नहीं।

इस प्रकार से निकले छात्र, एक-दूसरे से कोई बात नहीं।

छात्रों ने क्या किया

  • प्रतिभागी प्रवेश पत्र पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम के पहले ही सेंटर पर पहुंच गए थे।
  • प्रतिभागियों ने आपस में 6 फीट की दूरी बनाए रखी।
  • सेंटर के बाहर क्यू मैनेजर, रस्सी और फ्लोर मार्क लगाए गए थे, जिस पर से होकर छात्र परीक्षा केंद्र के भीतर गए।
  • सेंटर में प्रवेश से पहले छात्रों को साबुन से हाथ धोने के साथ ही हैंड सैनेटाइजर का उपयोग भी करना पड़ा।
  • नकल रोकने के उद्देश्य से प्रवेश केे पहले छात्र को 3 प्लाय मास्क दिया गया।
  • प्रवेश के समय अंडरटेकिंग जांचने के बाद थर्मोगन से प्रतिभागियों का तापमान मापा गया।
  • बार कोड स्कैन के बाद कर्मचारी ने संबंधित कंप्यूटर लैब का रास्ता प्रतिभागी को बताया।

यह है टाइम टेबल

  • मंगलवार को सिर्फ बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा।
  • बी. आर्क की पहली शिफ्ट 9 से 12 और दूसरी 3 से 6 होगी। बी. प्लानिंग की परीक्षा सिर्फ 3 से 6 वाली शिफ्ट में होगी।
  • जो छात्र बी. आर्क और बी. प्लानिंग दोनों चुना है, उनकी परीक्षा 3 से 6 बजे वाली शिफ्ट में हो रही है।
  • बी. टेक की परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के 25-25 सवाल होंगे। 20 सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चाॅइस वाले होंगे। पांच सवाल न्यूमेरिकल वैल्यू वाले होंगे।

0

Related posts

जून में रिकाॅर्ड टूटे लेकिन जुलाई में अब तक पिछले साल से 15% ही बारिश

News Blast

3500 क्विंटल चने का किसानों काे भुगतान अटका, 100 क्विंटल ज्यादा बारिश से खराब

News Blast

पन्ना में माहौल बिगाड़ने की कोशिश:शरारती लोगों ने धर्मस्थल में की तोड़फोड़, शनिदेव की मूर्ति पर भी लगाया हरा रंग, मूर्ति भी खंडित की

News Blast

टिप्पणी दें