April 26, 2024 : 5:04 PM
Breaking News
खेल

इंग्लिश टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 साल बाद टी-20 जीता; पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 2nd T20 ENG Vs PAK Manchester T20 Cricket Score Live News And Updates Eoin Morgan VS Babar Azam

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

  • पाकिस्तान का स्कोर 195/4, मोहम्मद हफीज ने 69 और बाबर आजम ने 56 रन की पारी खेली
  • इंग्लैंड का 19.1 ओवर में स्कोर 199/5, इयोन मोर्गन ने 66 और डेविड मलान ने नाबाद 54 रन बनाए

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मैनचेस्टर टी-20 में रविवार को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड की 5 साल बाद टी-20 में यह पहली जीत है। इस मैदान पर उसने पिछला मुकाबला 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन से जीता था। इसके बाद से इस मैदान पर तीन मैच खेल चुका है। इसमें से दो में उसे हार मिली है। पिछली बार 2018 में भारत ने उसे 8 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि उससे दो साल पहले पाकिस्तान ने 9 विकेट से हराया था।

मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की पारी खेली

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर 5 बॉल बाकी रहते ही 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए इयोन मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए हफीज ने अर्धशतक लगाया था

वहीं, पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 36 बॉल पर 69 और कप्तान बाबर आजम ने 44 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। यह बाबर के करियर का 15वां और हफीज का 12वां अर्धशतक है। इनके अलावा फखर जमां ने भी 22 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस जोर्डन और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला।

हफीज 2 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे पाकिस्तानी
हफीज ने टी-20 करियर में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। फिलहाल, हफीज ने 93 मैच में 2061 रन बना लिए हैं। जबकि मलिक के नाम 115 टी-20 में 2335 रन दर्ज हैं। ओवरऑल लिस्ट में मलिक चौथे और हफीज 9वें बल्लेबाज हैं। इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं। उनके नाम 82 टी-20 में 2794 रन हैं।

स्कोरकार्ड : पाकिस्तान

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
बाबर आजम कै. बिलिंग्स बो. राशिद 56 44 7 0
फखर जमां कै. बेंटन बो. राशिद 36 22 5 1
मोहम्मद हफीज कै. मोर्गन बो. करन 69 36 5 4
शोएब मलिक कै. मोर्गन बो. जोर्डन 14 11 1 0
इफ्तिखार अहमद नाबाद 8 9 0 0
शादाब खान नाबाद 0 0 0 0

रन: 195/4, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 12

विकेट पतन: 72/1, 112/2, 162/3, 194/4.

गेंदबाजी: साकिब महमूद: 4-0-38-0, मोइन अली: 1-0-10-0, क्रिस जोर्डन: 4-0-41-1, टॉम करन: 4-0-46-1, आदिल राशिद: 4-0-32-2.

स्कोरकार्ड : इंग्लैंड

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
टॉम बेंटन एलबीडब्ल्यू बो. शादाब खान 20 16 0 1
जॉनी बेयरस्टो कै. इमाद वसीम बो. शादाब खान 44 24 4 2
डेविड मलान नाबाद 54 36 6 1
इयोन मोर्गन कै. खुशदिल बो. हारिस राउफ 66 33 6 4
मोइन अली कै. बाबर बो. शादाब खान 1 2 0 0
सैम बिलिंग्स कै. फखर, बो. हारिस राउफ 10 5 2 0
लुइस ग्रेगरी नाबाद 0 0 0 0

रन: 199/5, ओवर:19.1, एक्स्ट्रा: 4

विकेट पतन: 66/1, 66/2, 178/3, 182/4, 195/5.

गेंदबाजी: इमाद वसीम: 3-0-30-0, शाहीन अफरीदी: 3.1-0-44-0, मोहम्मद आमिर: 2-0-25-0, शादाब खान: 4-0-34-3, इफ्तिखार अहमद: 3-0-31-0, हारिस राउफ: 4-0-34-0.

0

Related posts

यूएई में 4 से 9 नवंबर के बीच हो सकती है चैलेंजर्स सीरीज, 3 टीमों के बीच 6 दिन में 4 मैच होने की संभावना; शारजाह और दुबई में हो सकते हैं मैच

News Blast

बालाघाट जिले में लगातार 16 घंटे की बारिश से बावनथड़ी नदी उफान पर, राजीव सागर बांध का बढ़ा जलस्तर

News Blast

कैसे हो गयी अचानक दीप सिद्धू मौत?

News Blast

टिप्पणी दें