जिले के कटंगी-तिरोड़ी के पठार क्षेत्र में लगातार 16 घंटे बारिश की से नदी नाले उफान पर आ गए है।बावनथड़ी नदी पर बने अंतरराज्यीय राजीव सागर बांध का जलस्तर 42 मीटर बढ़ गया है।नदी के उफान पर होने से इसके मुहाने बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।नालों के उफान पर होने से कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है।24 घंटे में 73 मिलीमीटर बारिश दर्जबांध का जल स्तर नियंत्रित राजीव सागर जलाशय के चार गेट खोले गए हैं। गेट खोले जाने के बाद से लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।मंगलवार दाेपहर एक बजे से बुधवार की अलसुबह पांच बजे तक तेज झमाझम बारिश हुई।लगातार बारिश होने से बावनथड़ी नदी के साथ नाले उफान पर आ गए।जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले तीन मार्गों पर यात्री बसों सहित अन्य वाहनों के पहिए थम गए।साथ गांव में नालियों की सफाई के अभाव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।पानी घुसने से लोग अपने घरों का पानी बर्तनों से बाहर निकाला गया।करीब तीस मकानों में पानी घुसने से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।
नाले उफान पर
गोरेघाट से हेटी के बीच में पड़ने वाला डेट नाला व कुड़वा, आंबेझरी के बीच पड़ने वाला नाला और कोसुंबा से महकेपार के बीच पड़ने वाला नाला का जलस्तर बढ़ने से सुबह से शाम तक आवागमन बंद रहा।
प्रशासन द्वारा लगातार बारिश के कारण राजीव सागर बांध का जलस्तर बढ़ गया।नदी में दोपहर तीन बजे चार गेट पानी छोड़े जाने से नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।साथ में बावनथड़ी नदी किनारों पर स्थित सभी किसानों को खेतों से कृषि उपयोगी व अन्य सामान बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखने कहा गया है।