May 19, 2024 : 11:47 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

शांक्सी प्रांत में पार्टी के दौरान रेस्टोरेंट ढहा, 29 लोगों की मौत, 35 घायल; मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका

  • Hindi News
  • International
  • China:The Two storey Building Used For Banquets Came Down In The Morning In Xiangfen County

बीजिंगएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

शांक्सी प्रांत में गिरने वाले रेस्टोरेंट की बिल्डिंग पुरानी नहीं थी। हालांकि, यह काफी संकरी जगह में बनी हुई थी।

  • यह हादसा लिनफेन शहर के जियांगफेन काउंटी में हुआ
  • पुलिस और रेस्क्यू टीम का कहना है कि मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है

चीन के शांक्सी प्रांत में शनिवार को एक रेस्टोरेंट के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार सुबह 29 हो गई। 35 लोग घायल हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीम के मुताबिक, मलबे में अब भी काफी लोग दबे हो सकते हैं। बीजिंग से एक स्पेशल टीम यहां पहुंची है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्टोरेंट की बिल्डिंग ज्यादा पुरानी नहीं थी। लिहाजा, यह कैसे गिरी? इस बारे में कुछ कहना अभी मुश्किल है।

पार्टी के दौरान हुई हादसा

सूत्रों के मुताबिक, जिस दौरान हादसा हुआ, उस वक्त रेस्टोरेंट में कई लोग एक बर्थडे पार्टी के लिए मौजूद थे। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि कुल कितने लोग उस वक्त रेस्टोरेंट में मौजूद थे।

संकरी जगह में था रेस्टोरेंट

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेस्टोरेंट वाली जगह बहुत खुली नहीं है। इसलिए पुलिस और रेस्क्यू टीम को वहां मशीनें ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्षेत्र में बारिश की वजह से भी कुछ परेशानियां सामने आईं। कुछ खबरों में कहा गया है कि घटना में रेस्टोरेंट के मालिक की भी मौत हो गई है।

0

Related posts

भारत ने कहा- तुर्की के राष्ट्रपति का बयान हमारे अंदरूनी मामलों में दखल, वे पहले अपनी नीतियों पर गौर करें

News Blast

CAA प्रदर्शनकारियों से वसूली के नोटिस को तुरंत वापस ले योगी सरकार-सुप्रीम कोर्ट का फरमान

News Blast

भारत ने कहा- पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़, वहां रोज अल्पसंख्यक मारे जाते हैं; तुर्की अंदरूनी मामलों में दखल न दे

News Blast

टिप्पणी दें