May 18, 2024 : 11:37 PM
Breaking News
मनोरंजन

एक्ट्रेस ने माना- 9 जून को सुशांत ने मैसेज कर पूछा था ‘कैसी हो बेबू’, लेकिन गुस्से में उन्होंने एक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया था

मुंबई4 घंटे पहले

रिया चक्रवर्ती कहती हैं कि सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद वे एकदम सदमे में चली गई थीं। हालांकि, जलील होने के डर से उनकी फ्यूनरल में शामिल नहीं हुईं। -फाइल फोटो

  • रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे सुशांत के व्यवहार से आहत थीं, क्योंकि उन्होंने 8 जून के बाद उन्हें एक बार भी फोन नहीं किया था
  • एक्ट्रेस ने सुशांत की बहन मीतू पर निशाना साधा, बोलीं- 8-12 जून के बीच वे उसके साथ थीं, वे क्यों सामने आकर नहीं बतातीं कि क्या हुआ था

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की सीबीआई जांच के बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने सुशांत का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया था। रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था। रिया के मुताबिक, सुशांत ने उन्हें एक बार भी रोकने की कोशिश नहीं की और न ही पलटकर फोन किया था।

9 जून को सुशांत ने किया था मैसेज

आज तक से बातचीत में रिया ने कहा- उसने मुझे 9 जून को मैसेज किया, जिसमें लिखा था, ‘कैसी हो मेरी बेबू’ (सुशांत प्यार से रिया को बेबू ही कहते थे)? लेकिन मैं यह सोचकर आहत थी कि वह मुझे अपनी जिंदगी में नहीं चाहता। जबकि वह जानता था कि मैं बीमार थी। 8 जून को उसने मुझसे कॉन्टैक्ट नहीं किया। 9 जून को मैंने उसे ब्लॉक कर दिया। मेरे पेरेंट्स इस बारे में नहीं जानते थे, लेकिन वह मेरे भाई के संपर्क में था।

अगर उसने मुझसे संपर्क किया होता या पता होता कि ऐसा कुछ हो सकता है तो मैं वापस उसके पास चली जाती, लेकिन मैं नहीं जानती कि क्या हुआ? मैं भी जानना चाहती हूं सब कुछ। उसकी बहन मीतू 8 से 12 जून के बीच वहां थीं। वह सामने आकर क्यों नहीं बतातीं कि आखिर वास्तव में हुआ क्या था?

खबर मिली तो सोचा- ऐसी अफवाह कैसे हो सकती है

रिया कहती हैं- 14 जून की दोपहर करीब 2 बजे मैं अपने भाई के साथ कमरे में बैठी थी। मेरी एक फ्रेंड का फोन आया और बोलीं कि ऐसी कुछ अफवाह उड़ रही है। उसने मुझे इन अफवाहों को रोकने के लिए कहा। उसे पता नहीं था कि मैं अपने घर पर हूं। उसने मुझसे कहा कि सुशांत को बोलो कि एक स्टेटमेंट जारी करे। तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाह कैसे हो सकती है। 10-15 मिनट में सबकुछ साफ हो चुका था।

फिर भी सुशांत के घर नहीं गईं रिया

रिया के मुताबिक, सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद उनके घर नहीं गई। मैं टूट गई थी। पूरी तरह सदमे में थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है। मुझे बताया गया कि उनके अंतिम संस्कार में जाने वालों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। इंडस्ट्री के जिन लोगों के नाम थे, उनमें से ही किसी से पता चला कि मेरा नाम नहीं है। मैं बिल्कुल नहीं जा सकती। वो (सुशांत के परिवारवाले) लोग मुझे वहां नहीं चाहते।

इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मुझे फोन किया और कुछ ने घर आकर समझाया कि मैं वहां नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि तुम्हे वहां जलील किया जाएगा। तुम्हारी मानसिक हालत ठीक नहीं है। फिर मेरी दो दोस्तों ने कहा कि बहुत जरूरी है कि तुम उनकी बॉडी एक बार देख लो। नहीं तो स्वीकार नहीं कर पाओगी कि ऐसा हुआ है और इस बात का क्लोजर नहीं मिलेगा।

और फिर शव देखते ही कहा- सॉरी बाबू

रिया ने सुशांत का शव देखने के बाद ‘सॉरी बाबू’ कहा था। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा- हां, तो ऐसे में कोई उस इंसान से क्या कहेगा, जो अपनी जान गंवा चुका हो? आई एम सॉरी कि आपने अपना जीवन खो दिया है, और आज आई एम सॉरी कि आपकी मौत को एक मजाक बना दिया गया है। मुझे खेद है कि आपकी आखिरी यादों के तौर पर आपके अच्छे काम, आपकी बुद्धिमत्ता और आपकी चैरिटी को याद नहीं किया जाएगा। मुझे खेद है कि सभी ने आपकी मौत का मजाक बनाया है और मुझे खेद है कि आपने अपना जीवन खो दिया। अगर इसे भी गलत अर्थों में लिया जाएगा तो अब क्या बोलेंगे।

शवगृह में सिर्फ 3-4 सेकंड तक ही रही थी

शवगृह के अंदर रुकने को लेकर रिया ने कहा- शायद 3-4 सेकंड के लिए रुकी थी। मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था। मेरे दोस्तों ने किसी से रिक्वेस्ट की थी कि एक बार बॉडी देखना चाहती हैं, तो उन्होंने बोला कि एक बार जब पोस्टमॉर्टम खत्म हो जाएगा और जब बॉडी फ्यूनरल के लिए वैन की तरफ जाएगी, उस समय आप देख सकते हैं। जब वहां से वैन के लिए बॉडी निकाली गई, तब मैंने बॉडी को 3-4 सेकंड के लिए देखा था और उन्हें सॉरी कहा था। तब मैंने सम्मान के तौर पर उनके पैर भी छुए थे। भारतीय होने के नाते कोई भी समझ सकता है कि कोई किसी के पैर क्यों छुएगा।

रिया के इंटरव्यू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे

2. सुशांत के मामले में रिया की सफाई:रिया चक्रवर्ती बोलीं- हां मैंने सुशांत के शव के सामने ‘सॉरी बाबू’ कहा था, मैं और क्या कह सकती थी, उसकी मौत को मजाक बना दिया

3. सुशांत की मौत के बाद रिया का पहला इंटरव्यू:एक्ट्रेस का दावा- सुशांत डर के चलते फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल दवा लेते थे, यूरोप ट्रिप के दौरान तीन दिन कमरे से नहीं निकले

0

Related posts

पारिवारिक मुद्दों को अपनी फिल्मों में बहुत ही गुदगुदाते अंदाज में दिखाते थे बासु चटर्जी

News Blast

पायल ने राष्ट्रपति से अनुराग के खिलाफ यौन शोषण केस में दखल देने कहा, बोलीं आरोपी बहुत प्रभावशाली है, जांच में कोई डेवलपमेंट नहीं हो रहा

News Blast

अपकमिंग सीरीज:अपर मिडिल क्‍लास को टारगेट करने के लिए नेटफ्ल‍िक्‍स ला रहा माधवन स्‍टारर ‘डीकपल्‍ड’, सीरीज में सुरवीन चावला भी आएंगी नजर

News Blast

टिप्पणी दें