May 12, 2024 : 3:09 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बीएचयू अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर संक्रमित ने जान दी, डॉक्टर बोले- मानसिक हालत ठीक नहीं थी, एक अन्य लापता

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Varanasi Coronavirus Latest News Update: Corona Positive Patient Commits Suicide By Jumping From BHU Hospital Building

वाराणसीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वाराणसी में बीएचयू अस्पताल में हुए हादसे के बाद जुटे पुलिसकर्मी।

  • परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया
  • लापता मरीज के संबंध में परिजन ने थाने में शिकायत की

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड-19 के लेवल-3 अस्पताल में रविवार देर रात एक युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके माथुर ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार वालों को होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई थी। लेकिन वे नहीं माने। उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिंडरा फूलपुर निवासी अंकित पाठक (22 साल) में 16 अगस्त को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 22 अगस्त को उसे बीएचयू के लेवल-3 अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजनों ने बताया कि उन्हें आधी रात खुदकुशी करने की जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती है। परिजनों का कहना है कि वह लंका थाने में तहरीर देकर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

एक अन्य मरीज लापता

उधर, बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड से एक संक्रमित युवक लापता है। परिजनों ने लंका थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। लंका थाना अंतर्गत डाफी निवासी अजय भारती 11 अगस्त को बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दुर्घटना में घायल हो गया था। 15 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। रविवार को युवक चुपके से कहीं फरार हो गया।

24 घंटे में एक मरीज की मौत, 217 नए मरीज बढ़े

पिछले 24 घंटे में बीएचयू लैब 3,228 सैंपल की जांच हुई तो 217 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। एक की मौत हुई। यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6,729 है। इनमें से 5,141 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 1,464 मरीज सक्रिय हैं।

0

Related posts

सतना के शख्स ने घर को बना दिया म्यूजियम:डेढ़ एकड़ जमीन में उगाईं 150 से ज्यादा दुर्लभ जड़ी-बूटियां, प्रधानमंत्री मोदी ने भी की तारीफ

News Blast

9 मौतों के बाद गांव में मातम:जमीन से नहीं हो पा रहा था गुजारा, इसलिए दो भाई मजदूरी करने अहमदाबाद गए; पहले मां और बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार

News Blast

ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूदने वाला था युवक; पुलिस ने कहा- घर में छोटी बेटी है न, उसे देखने वापस आ जा … और उसकी जान बच गई

News Blast

टिप्पणी दें