May 2, 2024 : 1:19 PM
Breaking News
बिज़नेस

9 दिनों में 8 बार बढ़ी पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 81.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Utility
  • Petrol Rate Today ; Petrol Rate ; Petrol ; Petrol Price 22 August ; Petrol Price Hiked 8 Times In 9 Days, Increased By 13 Paise Per Liter In Delhi To Rs 81.62 Per Liter

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

15 अगस्त तक पेट्रोल के दाम स्थिर थे लेकिन 16 अगस्त यानी रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ था

  • 9 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए 19 पैसे का उछाल आया है
  • डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है आज लगातार 5 वे दिन पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में यह प्रति लीटर 13 पैसे महंगा होकर 81.62 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले रविवार को भी इसकी कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। 9 दिनों में पेट्रोल के दाम 8 बार बढ़ चुके हैं।

9 दिनों में 1 रुपए 19 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

9 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 8 बार बढ़ोतरी हुई है। जिससे पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए 19 पैसे का उछाल आया है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे महंगा हुआ था और इस हफ्ते के पहले दिन भी पेट्रोल की कीमत में 14 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी।

किस दिन कितना महंगा हुआ पेट्रोल
15 अगस्त तक पेट्रोल के दाम स्थिर थे लेकिन 16 अगस्त यानी रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 16 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को शांति रही लेकिन गुरुवार को फिर यह 10 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 19 पैसे, शनिवार को 16 पैसे, रविवार को 14 पैसे जबकि आज 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 81.62 73.56
मुंबई 88.28 80.11
चेन्नई 84.64 78.86
कोलकाता 83.13 77.06
इंदौर 89.38 81.38
भोपाल 89.34

81.32

जयपुर 88.86 82.62
पटना 84.19 78.72

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

0

Related posts

20 साल बाद ‘डॉट-कॉम बबल’ पर एक बार फिर से चर्चा शुरु, एपल, फेसबुक और टेस्ला के शेयरों में बढ़त से निवेशक चिंतित

News Blast

बीएसई 251 अंक और निफ्टी 100 पॉइंट ऊपर खुला, गुरुवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 46 अंक ऊपर बंद हुआ था

News Blast

कैरी बैग के लिए 10 रुपए लिया: कंज्यूमर कोर्ट ने रिटेलर पर लगाया 1500 रुपए का जुर्माना, ब्याज भी देना होगा

Admin

टिप्पणी दें