April 29, 2024 : 5:09 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कोरोना के 48 नए केस, थांदला में 24, राणापुर में 11 मरीज मिले

झाबुआ2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 500 के करीब पहुंच गया। शनिवार रात से सोमवार शाम तक 48 नए मरीज मिले। अब कुल मरीजों की संख्या 488 हो गई। सबसे ज्यादा थांदला में 24 नए कोरोना मरीज मिले। राणापुर में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जिले में दो जगह कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिए गए हैं। झाबुआ के अलावा थांदला में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। थांदला और पेटलावद क्षेत्र के मरीज यहां भर्ती हो रहे हैं। छोटे गांवों में भी लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इटावा में 3, नौगावां में 2, परविलया, सजेली धामनी साथ और हड़मतिया में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इन मरीजों में से 38 रिपोर्ट इंदौर से आई लिस्ट में है। झाबुआ लैब में 10 लोगों की रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। स्थिति ये है कि जिले में पिछले 4 दिनों में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। 20 अगस्त तक मरीज 382 थे। अगस्त में मिले मरीजों की संख्या 346 हो चुकी है। अगस्त के 23 दिनों में हर दिन औसत 15 मरीज संक्रमित पाए गए। जानकारों का कहना है, ये स्थिति पीक पर पहुंचने के करीब है। पहले अनुमान था कि जिले में जून में मरीजों की संख्या पीक पर पहुंच जाएगी। लेकिन अगस्त खत्म होने तक ये होगा। नौगावां में पहला मरीज मिला : मेघनगर बीएमओ डॉ. सेलेक्सी वर्मा ने बताया नौगांवा के धाक फलिया के एक 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह युवक थांदला के सोनी परिवार के यहां काम करता है। क्षेत्र में अब लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। नौगावां, थांदला रोड, उदयगढ़ में लोगों में कोरोना का भय कम नजर आ रहा है। लोग मास्क नहीं लगा रहे और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। रविवार को लॉकडाउन के बाद भी कई व्यापारी दुकान खोलकर बैठे थे। मेघनगर ब्लाॅक में 6 नए मरीज : तहसीलदार अजय चौहान ने बताया टीचर कॉलोनी मेघनगर में एक, इटावा में तीन, सजेली धामनी साथ में एक, नौगांवा में एक मरीज सहित कुल 6 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। इनके परिजनों के सैंपल भी भेजे गए हैं। अभी तक शहर में 60 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। जबकि 50 से ज्यादा ठीक हो चुके हैं।

0

Related posts

कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र अधूरा

News Blast

MP में 6 महीने में दूसरा झटका:बिजली 0.63% महंगी, घर में 300 यूनिट तक जलाने पर 3 से 20 रुपए तक फिक्स चार्ज अधिक देना होगा, नई दरें 8 जुलाई से लागू

News Blast

9 मौतों वाले गांव से ग्राउंड रिपोर्ट:छत से टपकते पानी में चल रही आंगनबाड़ी, 4 महीने में मनरेगा से मजदूरी पर 25 लाख खर्च, ग्रामीण बोले- फर्जी मस्टर रोल भरते हैं

News Blast

टिप्पणी दें