April 29, 2024 : 1:18 PM
Breaking News
MP UP ,CG

जर्जर घर में लग रही आँगनबाड़ी, पानी तक नहीं हो रहा नसीब

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 की हालत बेहद खराब है। जर्जर मकान में 200 रुपए महीने किराए से संचालित इस केन्द्र पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे भी केन्द्र में जाना पसंद नहीं करते। बारिश के समय केन्द्र के सामने पानी भर गया है। केन्द्र में मौजूद अव्यवस्थाओं के कारण अभिभावकों में आक्रोश है।
आँगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता मीरा यादव ने बताया कि केन्द्र का आधे से ज्यादा सामान खराब हो गया है। वहीं कुछ सामग्री मकान मालिक ने ले ली है। ग्राम पंचायत हरदुली के चेतू आदिवासी, गोपाल यादव, संतोकी यादव, राम भाई यादव, सुरेश यादव, पंजी लाल यादव, विशाल यादव, कमलेश यादव, घनश्याम कातिया, पप्पू यादव ने बताया कि 20 वर्षों से आँगनबाड़ी का संचालन इसी भवन में किया जा रहा है। अभिभावों को योजनाओं की जानकारी तक नहीं मिलती है।
इनका कहना है
लॉकडाउन के पहले आँगनबाड़ी केद्र का निरीक्षण किया गया था, इसके बाद वहां नहीं गई। मौके पर जाकर व्यवस्थाएं देखी जाएंगी।
कल्पना नामदेव,
सुपरवाइजर बरगी परियोजना

0

Related posts

चुनावी सभा में पूर्व सीएम बोले- आप लोगों को पहले ही सावधान कर देना था कि यह क्या आइटम है

News Blast

बेटा चाहता था लेकिन बेटी हुई, पिता ने गला दबाकर की चार माह की बच्‍ची की हत्या

News Blast

प्रधान के पति की धारदार हथियार से हत्या; एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

News Blast

टिप्पणी दें