April 29, 2024 : 11:31 AM
Breaking News
MP UP ,CG

घरों के सामने खुदवा दी नाली, निकलना हुआ मुश्किल

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सिहोरा तहसील की पौड़ी कला ग्राम पंचायत का मामला, हादसे की आशंका, मूक दर्शक बने जिम्मेदार

गोसलपुर. सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पौंड़ी कला में पंचायत की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल यहां पचायत ने जल निकासी के लिए जेसीबी से गहरी नाली खोदी है, जो बारिश के पानी के चलते चौड़ी हो गई है। इस नाली को पाटा नहीं गया है। इससे नाली पार करने में लोगों को परेशानी हो रही है। बच्चे और बुजुर्गों के गिरने का डर लोगों को सता रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि नाली को न तो ढका गया है और न ही सीमेंट की पट्टी बनाई गई है। इससे नाली चौड़ी होती जा रही है। शासकीय स्कूल और रिहायशी क्षेत्र में बनाई गई इस तरह की नाली परेशानी का सबब बन गई है। गांव के बिहारी नामदेव, रीखीराम विश्वकर्मा, रमेश दुबे, बूंदी चक्रवर्ती ने बताया कि नाली से हादसों की आशंका बढ़ गई है। बारिश के दौरान नाली में पानी है, बच्चे खेलते रहते हैं। बच्चे नाली में गिर सकते हैं। ग्रामीणों ने नाली को ढकने की मांग की है।

0

Related posts

पानी मांगते हुए घर में घुसे 63 साल के बुजुर्ग ने तीसरी की छात्रा से की अश्लील हरकत

News Blast

DGP ने माना गाजियाबाद मंदिर में हुई घटना गंभीर:बागपत और शामली में जल्द बनेंगी नई पुलिस लाइन, कानून व्यवस्था प्राथमिकता

News Blast

कमाई के साथ दिनभर बवाल से भी जूझा ‘पठान’, जानें कहां हुई मारपीट और सियासी जंग

News Blast

टिप्पणी दें