May 20, 2024 : 12:21 PM
Breaking News
बिज़नेस

रिकरिंग डिपॉजिट के तहत हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके बना सकते हैं बड़ा फंड, किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं निवेश

  • Hindi News
  • Utility
  • Recurring Deposit ; RD ; FD ; Investment ; Saving Scheme ; You Can Make Big Funds By Depositing Small Amounts Every Month Under A Recurring Deposit, You Can Invest In Any Bank Or Post Office

नई दिल्लीएक घंटा पहले

आप एक से ज्यादा RD अकाउंट भी खोल सकते हैं

  • इसमें FD के समान ही ब्याज मिलता है
  • इसमें 100 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं

सीमित आय वाले लोगों के लिए बड़ी रकम जमा करना आसान नहीं होता है। इस कारण जो लोग बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं कर पा रहे हैं वो रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट के जरिए आसानी से बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। RD के तहत आप छोटी-छोटी सेविंग करके बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें FD के बराबर ही ब्याज मिलता है। हम आपको RD के बारे में बता रहे हैं।

क्या है RD स्कीम?
रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मेच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर भले ही आपको ब्याज नहीं मिले, पर यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है।

कहां खुलवा सकते हैं RD अकाउंट?
RD एक तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम है। कोई भी व्यक्ति इसका खाता पोस्‍ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस RD की अवधि 5 साल है। जबकि बैंक में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं।

कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश?
इस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा 100 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है।

कौन खुलवा सकता हैं अकाउंट?
छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं।

FD और RD में क्या समानताएं हैं?
FD और RD दोनों फिक्स्ड-इनकम निवेश हैं, ये दोनों मैच्योरिटी पर गारंटेड रिटर्न देते हैं। FD और RD पर दी जाने वाली ब्याज दरें भी लगभग समान हैं। इन दोनों में ही आप जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। FD और RD अकाउंट पति-पत्नी, बच्चों, माता-पिता या परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से खोले जा सकते हैं।

इन दोनों में क्या अंतर है?
FD में मिनिमम में 7 दिन और मैक्सिमम 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। RD में कम से कम 6 महीना और ज्यादा से ज्यादा 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। FD में कम से कम 5 हजार, जबकि RD में 100 रुपए तक निवेश करना होते हैं।

0

Related posts

इससे बेहतर मुनाफा और कहां मिलेगा? इस कंपनी की एफडी पर लीजिए 9.94 प्रतिशत का ब्याज, सीनियर सिटिजन को 10.53 % का ऑफर

News Blast

कोरोना मामलों में उछाल के बावजूद अर्थव्यवस्था रिकवरी के रास्ते पर, ई-वे बिल, सीमेंट, बिजली की खपत में दिखी बढ़त

News Blast

वायरल पोस्ट पर कंपनी का जवाब:कैडबरी के चॉकलेट में बीफ होने की बात गलत, कंपनी ने कहा- भारत में 100% वेज प्रोडक्ट बेच रहे

News Blast

टिप्पणी दें