May 25, 2024 : 3:29 PM
Breaking News
मनोरंजन

सायबर बुलिंग के खिलाफ रंग लाई सोनाक्षी सिन्हा की मुहिम, उन्हें परेशान करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Sonakshi Sinha’s Campaign Ab Bas Prompts Action Against Harassers, Cyber Crime Branch Mumbai Arrests 1, Action Against Others Underway

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘मिशन जोश’ के साथ मिलकर ‘अब बस’ नाम का अभियान शुरू किया है।

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर होने वाली बुलिंग और ट्रोलिंग के खिलाफ हमेशा मुखर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने खिलाफ हो रही सायबर बुलिंग के खिलाफ में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें परेशान करने वाले एक आरोपी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सोनाक्षी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन खोलते हुए फैन्स से किसी भी तरह का दुर्व्यवहार और गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा था। लेकिन कई अपीलों के बाद भी कुछ यूजर्स ने दुर्व्यवहार करना और उन्हें धमकाना जारी रखा।

ऐसे में उन्होंने मिशन जोश और ‘सायबर बाप’ के रितेश भाटिया की मदद से परेशान करने वाले आरोपियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ 14 अगस्त को सायबर क्राइम मुंबई में मामला दर्ज करा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक को गिरफ्तार किया, बाकियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी

सोनाक्षी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने औरंगाबाद से 27 साल के शशिकांत जाधव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि सोनाक्षी को परेशान करने वाला वो अकेला नहीं है, बल्कि ऐसा काम कर रहे अन्य सभी अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

सोनाक्षी ने पुलिस को कहा शुक्रिया

इस बारे में बताते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘तुरंत कार्रवाई करने और लगातार साथ देने के लिए मैं सायबर क्राइम ब्रांच मुंबई की बहुत आभारी हूं। मैंने अपराधियों की शिकायत करने के लिए ये कदम उठाया था, ताकि अन्य लोग भी ऐसा करने का साहस जुटा सकें।’

‘अब बस, हम चुप रहकर अपने या अन्य लोगों के साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार होते हुए नहीं देखेंगे। मैं इस तरह के अभियान का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की मैं मदद करना चाहती हूं।’

गिरफ्तार आरोपी के साथ सायबर पुलिस के अधिकारी

गिरफ्तार आरोपी के साथ सायबर पुलिस के अधिकारी

सोनाक्षी ने शुरू किया ‘अब बस’ नाम का कैम्पेन

सायबर बुलिंग से निपटने के लिए सोनाक्षी हाल ही में ‘मिशन जोश’ से जुड़ी थीं। इस दौरान उन्होंने सायबर सुरक्षा, ऑनलाइन उत्पीड़न का प्रभाव और अपराधियों से निपटने के लिए कानूनी विकल्पों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘अब बस’ नाम से एक कैम्पेन भी शुरू किया था।

दुर्व्यवहार होते हुए देखना भी गलत

‘मिशन जोश’ के संस्थापक मानसी और विनय ने कहा, ‘मिशन जोश में हम कार्रवाई के साथ जागरूकता में विश्वास करते हैं। क्योंकि ऐसे वक्त में जब दुनिया ज्यादा से ज्यादा डिजिटल होती जा रही है, ये महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम जो कुछ भी ऑनलाइन देखते हैं और करते हैं, उसे लेकर हम सभी ज्यादा जिम्मेदार हो जाएं।’

‘किसी को दुर्व्यवहार करते देखना और उसके बारे में कुछ नहीं करना दोनों ही मामलों में गलत है, फिर चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो। इसलिए, मिलकर काम करते हैं और बच्चों के साथ-साथ महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए भी ऑनलाइन दुनिया को सुरक्षित बनाते हैं।’

कल हममें से कोई हो सकता है

इस मामले में कार्यवाही शुरू करने वाले सोनाक्षी सिन्हा की टीम के सदस्य अमित तुली ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य उत्पीड़न को लेकर चल रही बातों को कार्रवाई में सुनिश्चित करना था, ताकि ये कई अन्य लोगों को रोक सकें। आज तो मशहूर हस्तियों को धमकी दी जा रही है, कल हममें से कोई भी हो सकता है, और इस श्रृंखला को तोड़ने की आवश्यकता है।’

महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता

इस बारे में मुंबई सायबर क्राइम ब्रांच की DCP रश्मि करंदीकर ने कहा, ‘हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इंटरनेट को सुरक्षित जगह बनाने के लिए मुंबई पुलिस सायबर सेल अपनी भूमिका निभाती रहेगी। साथ ही महिला सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। सायबर बुलिंग और सायबर स्टॉकिंग भी दंडनीय अपराध है। और हम सभी को इंटरनेट को सभी के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।’

0

Related posts

दिलीप कुमार की लव लाइफ:कामिनी कौशल और मधुबाला से अधूरा रह गया था प्यार, फिर 22 साल छोटी सायरा बानो से कर ली शादी

News Blast

तिरंगा छपे जूते बेचने पर Amazon सेलर पर भोपाल में FIR, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- एक्शन होगा

News Blast

इस साल ऋचा चड्ढा से शादी नहीं करेंगे अली फजल, पायल घोष से चल रहे गर्लफ्रेंड के विवाद पर कहा- ‘मैं उसे हमेशा सपोर्ट करूंगा’

News Blast

टिप्पणी दें