May 8, 2024 : 4:10 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

बेहद आसान है पीसी/मैक कम्प्यूटर पर गूगल कैलेंडर को आउटलुक के साथ जोड़ना, फॉलो करने होंगे ये सिंपल स्टेप्स

  • Hindi News
  • Tech auto
  • How To Sync Your Google Calendar With Outlook On A PC, Mac Computer, Or Outlook.com, Follow These Simple Steps

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आउटलुक और गूगल कैलेंडर के साथ ऑटोमैटिक सिंक हो जाते हैं, जब आउटलुक को मोबाइल डिवाइस (आईओएस/एंड्ऱॉयड) पर यूज किया जाता है

  • आउटलुक अकाउंट में गूगल कैलेंडर जोड़ना, इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर रहे हैं
  • यूजर न सिर्फ कैलेंडर इम्पोर्ट कर सकते हैं, बल्कि अपने पूरे गूगल अकाउंट को माइक्रोसॉफ्ट डेस्कटॉप ऐप में जोड़ सकते हैं

यदि अपने कामकाज और लाइफ को मैनेज करने के लिए आप आउटलुक या गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो इन्हें सिंक करके परेशानी से बचने और अपने महत्वपूर्ण प्लान्ड इवेंट्स और कॉल्स को याद रखने के लिए बेहद जरूरी है।

आप अपने आउटलुक अकाउंट में गूगल कैलेंडर कैसे जोड़ते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। आप अपना कैलेंडर इम्पोर्ट कर सकते हैं, अपने पूरे गूगल अकाउंट को अपने माइक्रोसॉफ्ट डेस्कटॉप ऐप में जोड़ सकते हैं या अपने आउटलुक अकाउंट में लॉग इन करते हुए कैलेंडर जोड़ सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि गूगल कैलेंडर को आउटलुक से सिंक करने के लिए तीन बेहद आसान तरीके…

1. गूगल कैलेंडर को आउटलुक डॉट कॉम से कैसे सिंक करें?

स्टेप 1. गूगल कैलेंडर खोलें

स्टेप 2. लेफ्ट हैंड कॉलम में, उस कैलेंडर पर होवर करें जिसे आप आउटलुक में जोड़ना चाहते हैं।

स्टेप 3. कैलेंडर के अंदर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करें

स्टेप 4. सेटिंग और शेयरिंग को सिलेक्ट करें

स्टेप 5. सेटिंग पेज पर ‘Integrate calendar’ सेक्शन पर स्क्रोल करें

स्टेप 6. ‘Secret address in iCal format’ लिंक को कॉपी करें

स्टेप 7. आउटलुक डॉट कॉम पर लॉग-इन करें और लेफ्ट साइड-बार पर दिए कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें

स्टेप 8. एड कैलेंडर पर क्लिक करें

स्टेप 9. लेफ्ट-हैंड कॉलम पर दिए ‘Subscribe from the web’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें

स्टेप 10. यहां पर ‘Secret address in iCal format’ लिंक पेस्ट करें

स्टेप 11. कैलेंडर को टाइटल दें और इम्पोर्ट पर क्लिक करें

2. विंडोज पर गूगल कैलेंडर को आउटलुक से कैसे सिंक करें?

स्टेप 1. https://calendar.google.com पर जाएं

स्टेप 2. ऊपर राइट साइड में दिए गए गियर आइकन पर क्लिक करें

स्टेप 3. ड्रॉप डाउन मेन्यू में से सेटिंग को सिलेक्ट करें

स्टेप 4. लेफ्ट साइड-बार में ‘Import & Export’ को सिलेक्ट करें

स्टेप 5. कैलेंडर कंटेंट के लिए जिप्ड .ics फाइल को डाउनलोड करने के लिए ‘Export’ को सिलेक्ट करें

स्टेप 6. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक लॉन्च करें

स्टेप 7. ऊपर दिए गए मेन्यू बार में से ‘File’ पर क्लिक करें

स्टेप 8. लेफ्ट साइड बार से Open & Export को सिलेक्ट करें

स्टेप 9. ‘Import/Export’ ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 10. नेक्स्ट करने सेस पहले पॉप-अप विंडो में से ‘Import an iCalendar (.ics) or vCalendar file (.vcs)’ पर क्लिक करें

स्टेप 11. ओपन पर क्लिक करने से पहले, फाइल विंडो में गूगल कैलेंडर के लिए डाउनलोड की गई जिप्ड फाइल को लोकेट और सिलेक्ट करें

स्टेप 12. अब सामने आई विंडो में से इम्पोर्ट सिलेक्ट करें, इसमें क्रिएट न्यू कैलेंडर इन आउटलुक को भी सिलेक्ट किया जा सकता है

3. मैक डिवाइस में गूगल कैलेंडर को आउटलुक से कैसे लिंक करें?

स्टेप 1. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक लॉन्च करें

स्टेप 2. टॉप टूलबार में से ‘Outlook’ पर क्लिक करें

स्टेप 3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से ‘Preferences’ को सिलेक्ट करें

स्टेप 4. ‘Accounts’ पर क्लिक करें

स्टेप 5. नीचे दिए गए लेफ्ट साइड-बार में से ‘+’ पर क्लिक करें

स्टेप 6. ‘New Account’ को सिलेक्ट करें

स्टेप 7. सामने आई लॉगइन विंडो में गूगल कैलेंडर के साथ जुड़े जीमेल अकाउंट को भरें और ‘Continue’ पर क्लिक करें

स्टेप 8. एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें गूगल अकाउंट्स की लिस्ट होगी, इसमें से आउटलुक में सिंक किए जाने वाला ईमेल अकाउंट सिलेक्ट करें

स्टेप 9. अगले पेज में गूगल कैलेंडर पर माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स और सर्विस एक्सेस करने के लिए ‘Allow’ पर क्लिक करें

स्टेप 10. पॉप-अप विंडो में से ‘Open Microsoft Account’ सिलेक्ट करें

स्टेप 11. अकाउंट जोड़ने के बाद ‘Done’ पर क्लिक करें

स्टेप 12. अब आउटलुक के लेफ्ट साइड-बार में नीचे दिखाई दे रहे कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें। अब आप गूगल कैलेंडर के इवेंट्स माइक्रोसॉफ्ट कैलेंडर में देख पाएंगे।

0

Related posts

7 सीटर में अर्टिगा का दबदबा: इस कार की डिमांड महीनेभर में 200% बढ़ी, जून में हर दिन इसकी औसतन 330 यूनिट बिकीं; जानिए किन कारों को पीछे छोड़ा?

Admin

टेक गाइड: रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

Admin

चीनी कंपनी रियलमी भारत में करेगी अपने कारोबार का विस्तार, इस साल के अंत तक 10 हजार से ज्यादा करेगी कर्मचारियों की संख्या

News Blast

टिप्पणी दें