May 9, 2024 : 12:49 AM
Breaking News
करीयर

NCERT ने 12वीं क्लास तक के लिए लॉन्च की ऑडियोबुक, ई-पाठशाला और CIET के जरिए एक्सेस कर सकेंगे स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • NCERT Launches Audiobook For Class 12, Students Can Access It Through E pathshala And CIET

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • दिव्यांग और चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी ऑडियोबुक
  • MHRD ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी ऑडियोबुक की जानकारी

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (CIET) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ciet.nic.in और ई-पाठशाला मोबाइल ऐप पर NCERT का ऑडियोबुक लॉन्च किया है। यह ऑडियोबुक प्राइमरी क्लासेस से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है, जिसे वे ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। यह ऑडियोबुक स्पेशल नीड वाले बच्चों के लिए भी उपयोगी साबित होंगे।

MHRD ने दी जानकारी

इस बारे में MHRD ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, “NCERT की पाठ्यपुस्तकें अब ऑडियो रूप में भी उपलब्ध हैं! यह सुविधा दिव्यांग और चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। साथ ही यह कोरोना काल के दौरान काफी अहम होगा। स्टूडेंट्स इन ऑडियोबुक को गूगल सहायक के जरिए भी एक्सेस कर सकते हैं।

ऑडियोबुक सुनने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • अपने स्मार्टफोन में ओके गूगल ’बोलकर या वॉयस असिस्टेंट विकल्प दबाकर गूगल असिस्टेंट खोलें।
  • वॉइस असिस्टेंट के सक्रिय होने के बाद ‘स्पीक टू NCERT’ बोलें।
  • असिस्टेंट आपसे आपकी क्लास, चैप्टर, यूनिट और उस कहानी के बारे में पूछेगा जो आप सुनना चाहते हैं।
  • अब अपना पसंदीदा विकल्प बोलें और ऑडियो-बुक शुरू हो जाएगी।

इन बुक्स की उपलब्ध होगी ऑडियो

  • मैरीगोल्ड, रिमझिम, रूचिरा, दूर्वा, वसंत, ए पैक्ट विथ सन, हनी सकल, हिस्ट्री- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इतिहास एक रोमांचक गाथा, अपनी जबान – (ग्रेड 1 से 8)
  • बीहाइव, मोमेंट्स, कृतिका, क्षितिज, स्पर्श, संचयन, भारत और समकालीन विश्व, लोकतांत्रिक राजनीति, गुलजारे-ए-उर्दू, अर्थ शास्त्र, शेमुषी, समकालीन भारत, समकालीन भारत -1, नवा-ए-उर्दू, फुटप्रिंट विदाउट फीट (ग्रेड्स 9 और 10)
  • अंतराल, वितान, हॉर्नबिल, आरोह, वोवन वर्ड्स – (ग्रेड 11)
  • वितान II, आरोह II, अंतराल II, फ्लेमिंगो, अभिव्यक्ति और माध्यम, और कलाइडोस्कोप (ग्रेड 12)

0

Related posts

आज से शुरू हुई SBI क्लर्क 2021 प्रीलिमनरी परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स

Admin

CAA प्रदर्शनकारियों से वसूली के नोटिस को तुरंत वापस ले योगी सरकार-सुप्रीम कोर्ट का फरमान

News Blast

Indian Coast Guard Admit card 2021: कोस्ट गार्ड की Assistant Commandant भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Admin

टिप्पणी दें