May 12, 2024 : 1:47 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

नॉर्थ और साउथ अमेरिका में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1.20 करोड़ के पार, दुनिया के 54% मामले केवल अमेरिका महाद्वीप में; अब तक 2.23 करोड़ मरीज

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus USA Brazil | Coronavirus Outbreak USA Brazil Iran Japan France Live Today News Updates; World Cases Novel Corona COVID 19 Death Toll

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दुनिया में अब तक 7.84 लाख मौतें हुईं, 1.50 करोड़ लोग ठीक हुए
  • अमेरिका में अब तक 56 लाख संक्रमित, 1.75 लाख लोगों की मौत हुई

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 23 लाख 5 हजार 880 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 50 लाख 45 हजार 879 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 84 हजार 338 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। नॉर्थ और साउथ अमेरिका में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 20 लाख 83 हजार 720 के पार हो गया है। अब तक दुनिया के 54% मामले केवल अमेरिका महाद्वीप से सामने आए हैं।

66 लाख मामलों के साथ नॉर्थ अमेरिका संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर है। नॉर्थ और साउथ अमेरिका में कुल मिलाकर 4.30 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इन दोनों जगहों के 50 से ज्यादा देशों में दुनिया की 13% आबादी रहती है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 56,55,974 1,75,074 30,11,098
ब्राजील 34,11,872 1,10,019 25,54,179
भारत 27,66,626 53,014 20,36,703
रूस 9,32,493 15,872 7,42,628
साउथ अफ्रीका 5,92,144 12,264

4,85,468

पेरू 5,49,321 26,658 3,74,019
मैक्सिको 5,31,239 57,774 3,63,307
कोलंबिया 4,89,122 15,619 3,12,323
चिली 3,88,855 10,546 3,62,440
स्पेन 3,84,270 28,670 उपलब्ध नहीं

अमेरिका: स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स में संक्रमण बढ़ा

  • अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी में 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए हैं। यूएसए के पांच राज्यों के स्कूलों के 2000 से ज्यादा बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा में सबसे ज्यादा 175 स्टूडेंट संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रेडेम है, जिसके 80 से ज्यादा स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • जॉर्जिया के चेरोकी काउंटी स्कूल के सबसे ज्यादा 1100 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है। अमेरिका में 3 अगस्त को स्कूल और कॉलेज दोबारा खोलने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद से स्टूडेंट्स में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
  • अमेरिका सरकार की एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने भारत को 100 नए वेंटिलेटर दिए हैं। यह महामारी से लड़ने में भारत और इंडियन रेड सोशाइटी के साथ मिलकर अमेरिका की ओर से चलाए जा रहे प्रोग्राम के तहत दिए गए हैं। अमेरिका के भारतीय ऐंबैसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अमेरिका के ह्यूस्टन के अस्पताल में संक्रमित की इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी। देश में 56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

अमेरिका के ह्यूस्टन के अस्पताल में संक्रमित की इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी। देश में 56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

साउथ अफ्रीका: अमेरिका के वैक्सीन का ट्रायल होगा
दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की ओर से तैयार किए जा रहे वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जल्द शुरू होगा। अमेरिकी कंपनी बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम नोवावैक्स है। इसके डोज 2900 से ज्यादा वॉलंटियर्स को दिए जाएंगे। कंपनी ने इसे सार्स कोव-2 के जेनेटिक सीक्वेंस की मदद से तैयार किया है। साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 12 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सोमवार को शराब खरीदने के लिए कतार में लगकर इंतजार करता एक युवक। यहां चार महीने बाद शराब बेचने की इजाजत दी गई है।

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सोमवार को शराब खरीदने के लिए कतार में लगकर इंतजार करता एक युवक। यहां चार महीने बाद शराब बेचने की इजाजत दी गई है।

ब्राजील: 24 घंटे में करीब 50 हजार मामले

ब्राजील के रियो डे जनेरियो में मंगलवार को क्राइस्ट दी रिडीमर स्टैच्यू के डिसइनफेक्ट करते सेना के जवान।

ब्राजील के रियो डे जनेरियो में मंगलवार को क्राइस्ट दी रिडीमर स्टैच्यू के डिसइनफेक्ट करते सेना के जवान।

हॉन्गकॉन्ग: एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर रोक
हॉन्गकॉन्ग ने एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर इस महीने के आखिरी तक रोक लगा दी है। एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचे कुछ पैसेंजर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला किया गया। दूसरी एयरलाइन्स से यहां आने वाले लोगों के लिए भी 72 घंटे के अंदर जारी कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट होने पर ही एंट्री दी जाएगी। भारत के साथ ही बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल पाकिस्तान, फिलीपिंस, साउथ अफ्रीका और अमेरिका के लोगों के लिए भी यह नियम लागू होगा।

हॉन्गकॉन्ग में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क और शील्ड पहनकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करता एक पैसेंजर।

हॉन्गकॉन्ग में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क और शील्ड पहनकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करता एक पैसेंजर।

नेपाल ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी काठमांडू और इसके आसपास के जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। सभी ऑफिस और दुकानें बंद रहेंगी। लोगों से अपने घर में ही रहने की अपील की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी बड़े आयोजन पर रोक होगी। नियम तोड़ने वालों को एक महीने की जेल होगी और 500 रु. का जुर्माना लगाया जाएगा। नेपाल में अब तक 28 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 114 लोगों की जान गई है।

इजराइल: चीन के 110 मजदूर संक्रमित मिले
इजराइल में कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े 110 मजदूर संक्रमित मिले हैं, ये सभी चीन के हैं। ये टेकवा शहर के पेटाच इलाके में रह रहे थे। प्रशासन को सबसे पहले 13 अगस्त को यहां रहने वाले 13 से 20 मजदूरों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। जांच कराए जाने के बाद इनमें से 110 की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

आयरलैंड: पाबंदियां बढ़ाई गईं
आयरलैंड ने मंगलवार से पाबंदियां बढ़ा दी हैं। सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया गया है। अगले दो हफ्ते तक पब्लिक प्लेस पर भीड़ वाले प्रोग्राम नहीं होंगे। लोगों से अपील की गई है वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करें। हालांकि, छोटे कारोबारियों को दुकानें खोलने की छूट दी गई है।

0

Related posts

एक्सपर्ट्स का दावा- वायरस हवा के जरिए संक्रमण फैला सकता है, डब्ल्यूएचओ और सीडीसी को इसके बारे में लोगों को बताना चाहिए; दुनिया में अब तक 1.15 करोड़ संक्रमित

News Blast

गूगल के सीईओ ने बताया- मुझे अमेरिका भेजने के लिए पिता ने प्लेन के किराए में खर्च कर दी थी एक साल की कमाई

News Blast

ब्रिटेन का अनूठा परिवार:हर सदस्य के सालाना टारगेट, तिमाही व वीकली मीटिंग और रिव्यू भी; इससे करीबी बढ़ी, बॉन्डिंग भी बेहतर हुई

News Blast

टिप्पणी दें