May 15, 2024 : 11:59 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

चार कैमरे के साथ नया Nokia 5.3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, इनसे होगी कांटे की टक्कर

नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia अब भारत में अपना नया Nokia 5.3 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. Nokia इंडिया की वेबसाइट पर भी यह फोन अब लिस्टेड हो गया है. Nokia 5.3 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा इस फोन में 6.55 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 16,800 रुपये हो सकती है. भारत में इस फोन का सीधा मुकाबला Oppo, Realme, Samsung और redmi जैसे ब्रांड्स से होगा.

Nokia 5.3 के फीचर्स

Nokia 5.3 फोन के तीन वेरिएंट (3GB, 4GB और 6GB) मार्केट में मिलेंगे. इसके साथ ही इसमें 4000 mAh2 पावर की बैटरी आकर्षण का केंद्र होगी. Nokia 5.3 में क्वाड कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें प्राइमारी सेंसर कैमरा 13 MP, मेन लेन्स 2 MP डेप्थ सेंसर, 5 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 MP का मैक्रो सेंसर कैमरा मिलेगा. इस फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. इस फोन के पीछे की तरफ चारों कैमरे को एक सर्कुलर पैनल के ठीक नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है. Nokia 5.3 फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट लगा है. यह फोन एंड्राइड 11 के साथ आएगा. Nokia 5.3 25 अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकता है. इस फोन की खासियत इसका क्वाड कैमरा सेटअप है. इसके साथ ही इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है.

इनसे होगा मुकाबला

Redmi Note 9 Pro

Redmi Note 9 Pro की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.67 FHD+  दिप्स्ले दिया है.यह फोन 2 वेरिएंट्स 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में चार रियर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इसमें 5020 mAh की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है.

realme 6i

realme 6i अपने 90Hz डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग की वजह से काफी पॉपुलर है. realme 6i में दो वेरियंट मिलते हैं. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G90T प्रोसेसर दिया है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड realme UI पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 4300mAh की बैटरी है.फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है.

Samsung Galaxy M21

Galaxy M21 आपकी कीमत और फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर है. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है.फोन की पिक्चर क्वालिटी शानदार है मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया है. फीचर्स को देखें तो 128 GB की स्टोरेज और 6 GB रैम है 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल का है. ग्राफिक्स के लिए माली-G72 MP3 GPU और 3 प्रोटेक्शन का गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें 

Related posts

Fire-Boltt ने भारत में लॉन्च की ये खास Smartwatch, पानी पीने के लिए करेगी आपको अलर्ट

News Blast

पाएं Hotstar, Prime Video, Netflix, और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन, यहां मिल रहा है ऑफर

News Blast

नया स्कूटर खरीदने का है प्लान, तो पहले पढ़िए पिछले महीने किन स्कूटर्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया

News Blast

टिप्पणी दें