May 15, 2024 : 12:31 AM
Breaking News
बिज़नेस

तीन दिन में 47 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 80.90 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Utility
  • Petrol Rate Hike ; Petrol Diesel ; Diesel ; Petrol Became Costlier By 47 Paise In Three Days, Increasing By 17 Paise Per Liter In Delhi To Rs 80.90 Per Liter

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं

  • सोमवार को भी पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी
  • डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है

आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 80.90 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले रविवार को भी पेट्रोल की कीमत में 14 और सोमवार को 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 3 दिनों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 47 पैसे बढ़ गई है।

डेढ़ महीने से नहीं बढ़े थे पेट्रोल के दाम
रविवार यानी 16 अगस्त से पहले पेट्रोल के दामों में 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी। वहीं रविवार से पहले पिछले 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया था। यानी पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे। डीजल के दाम में आज लगातार 18 वां दिन है, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.90 73.56
मुंबई 87.58 80.11
चेन्नई 83.99 78.86
कोलकाता 82.43 77.06
इंदौर 88.63 81.38
भोपाल 88.59

81.32

जयपुर 88.03 82.62
पटना 83.60 78.72

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

0

Related posts

18 सितंबर को लॉन्च होगी किआ सोनेट, इसमें 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा; जानिए कैसे हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

News Blast

बाजार में लिखिता इंफ्रा. का शेयर 8% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को पहले दिन ही मिला शानदार रिटर्न

News Blast

आज से ये तीन आईपीओ खुल रहे हैं, जानिए इनके बारे में, दो आईपीओ की इस हफ्ते लिस्टिंग में निवेशक होंगे मालामाल

News Blast

टिप्पणी दें