May 26, 2024 : 6:42 AM
Breaking News
MP UP ,CG

लॉकडाउन में पहले जारी आदेश खत्म, अब 100% अधिकारी और 50% कर्मचारी ड्यूटी करेंगे; मंत्री विश्वास सारंग अस्पताल में भर्ती

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (MP) Coronavirus Cases Lockdown Unlock 3 Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमितों से मिले।

  • एक दिन में सबसे ज्यादा 23 मौतें, अब तक 1128 लोगों की जान जा चुकी
  • 35025 लोग ठीक होकर घर जा चुके, कुल एक्टिव केसों की संख्या 10232 तक

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर निर्देश जारी किए हैं। नए आदेश के मुताबिक, विभागीय भोपाल स्थित समस्त राज्य-स्तरीय कार्यालयों में 100% अधिकारी और 50% कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। अधिकारी-कर्मचारियों की लॉकडाउन अवधि में कार्यालयों में उपस्थिति के संबंध में पूर्व में जारी आदेश समाप्त हो चुका है। इधर, मंत्री विश्वास सारंग अब अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। वे 9 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से होम आइसोलेशन में थे। सोमवार देर शाम जारी कोरोना रिपोर्ट में 930 नए मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 46385 पर पहुंच गया। कुल 35025 मरीज ठीक हो गए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 10232 हो गई। 23 और लोगों की कोरोना से मौत के बाद अब यह आंकड़ा 1128 हो गया है।

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक सेंटर में कोरोना के बीच परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। प्रदेशभर में रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट सोमवार से शुरू हुई परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक सेंटर में कोरोना के बीच परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। प्रदेशभर में रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट सोमवार से शुरू हुई परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

कोरोना अपडेट्स
भोपाल में फिर 4 लोगों की मौत

सोमवार को भोपाल में 130 नए केस आए और 4 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। भोपाल में मौतों का आंकड़ा 254 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 344 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में करीब 1400 एक्टिव केस हैं, जबकि इंदौर में यह संख्या अब 3 हजार के पार पहुंच चुकी है। जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी इंदौर में 10 हजार के पार हो चुका है।

भोपाल में खेली अकादमी के खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया।

भोपाल में खेली अकादमी के खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया।

ग्वालियर में 83 मरीज मिले, 44 की मौत
ग्वालियर में सोमवार को 83 नए केस मिले। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 3829 हो गई है। अब तक 44 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इसके बाद मुरैना में 1898 लोग अब तक पॉजिटिव निकल चुके हैं। यहां पर भी 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शीघ्र पहचान के लिए उन क्षेत्रों में पुनः सर्वे किया जा रहा है, जहां से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। या ज्यादा संख्या में मरीज होने की संभावना है।

रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शीघ्र पहचान के लिए उन क्षेत्रों में पुनः सर्वे किया जा रहा है, जहां से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। या ज्यादा संख्या में मरीज होने की संभावना है।

सीहोर में संक्रमितों की संख्या 500 के करीब पहुंची
सीहोर में भी धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब यहां पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 495 तक पहुंच गई है। बीते 17 दिन में ही 219 नए केस मिल चुके हैं। हालांकि 329 ठीक हो चुके हैं, जबकि 149 का इलाज चल रहा है।

दमोह कलेक्टर ने कहा कि मरीज द्वारा कॉन्टैक्ट की जानकारी छुपाएं जाने पर वैधानिक कार्रवाई होगी। सभी एक्सरे सेंटर प्रोटोकॉल अनुरूप काम करें। बंद रखने वालों पर सख्ती होगी।

दमोह कलेक्टर ने कहा कि मरीज द्वारा कॉन्टैक्ट की जानकारी छुपाएं जाने पर वैधानिक कार्रवाई होगी। सभी एक्सरे सेंटर प्रोटोकॉल अनुरूप काम करें। बंद रखने वालों पर सख्ती होगी।

उज्जैन में आंकड़ा 1500 तक हुआ
उज्जैन में सोमवार को एक एसआई और डॉक्टर समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद यह संख्या 1464 तक पहुंच गई है। सोमवार शाम को कुल 647 लोगों की रिपोर्ट में से 626 निगेटिव निकले। प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद यहां पर सबसे ज्यादा 76 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

टेली मेडिसिन का शुभारंभ
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 18 अगस्त को रायसेन जिले के सलामतपुर और देहगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेली मेडिसिन का शुभारंभ करेंगे। चौधरी सुबह भोपाल से प्रस्थान कर सांची ब्लॉक के ग्राम सेमरा में यात्री प्रतीक्षालय का भूमि-पूजन करेंगे।

0

Related posts

Accused of bullying in pistol after two student groups beat up, case registered in Lanka police station | दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद पिस्टल सटा कर धमकाने का आरोप, लंका थाने में केस दर्ज

Admin

मां का दूध बच्चों को बीमारियों से लड़ने की देता है शक्ति: इमरती

News Blast

अपहरण के दो दिन बाद छात्र की हत्या कर फेंका शव: ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था छात्र, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की तहरीर

News Blast

टिप्पणी दें