May 17, 2024 : 9:17 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सरयू घाट से लेकर हनुमान गढ़ी, कार्यशाला से लेकर जन्मभूमि तक और वो सड़कें भीं जो भूमिपूजन के लिए गेरुआ ओढ़े खड़ी हैं, 20 तस्वीरों में देखें रामलला की अयोध्या जी

अयोध्या3 घंटे पहलेलेखक: सुमित कुमार

  • कॉपी लिंक
  • खूबसूरती बयां करते सरयू के घाट, जगमग रोशनी और उसके किनारे बैठे साधु, हनुमान गढ़ी और बाकी मंदिरों को जाते वो रास्ते और उनपर मौजूद संत
  • 500 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या शहर की सड़कें, घरों की छत पर लगे भगवा ध्वज और रास्ते भर साथ चलने वाली दीवारों पर रामायण के पात्रों के चित्र
Advertisement
Advertisement

अयोध्या जी…। जी हां, लोग जब रामलला के इस शहर का नाम लेते हैं, तो ‘जी’ लगाते हैं। अयोध्या उत्सव के लिए गेरुआ ओढ़े तैयार हो चुकी है। लड्‌डू बन गए हैं, जो घर-घर बांटे जाएंगे। मंदिरों में रौनक आम दिनों से कुछ ज्यादा है। मंदिरों से आती मंजीरों और रामधुन की आवाजें थमने का नाम नहीं ले रहीं। उन सभी पलों को तस्वीरों में कैद कर आइए हमारे साथ अयोध्या के वर्चुअल टूर पर चलें।

अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 5 अगस्त को भूमिपूजन का कार्यक्रम है।

जिस मार्ग से पीएम को राम जन्मभूमि परिसर और हनुमान गढ़ी जाना है, उसके दोनों तरफ के भवनों को पीले रंग से पेंट करके राम कथा के प्रसंगों के चित्र उकेरे गए हैं।

तस्वीर सरयू तट की है। मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने से साधु-संत समाज में उल्लास है।

भूमि पूजन समारोह के अवसर पर मंगलवार और बुधवार को संस्थान की ओर से 2100 दीपों की महाआरती करने का फैसला लिया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश की सभी परंपराओं के संतों और अन्य लोगों समेत 175 लोगों को भूमि पूजन समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर को सजाया जा रहा है। भूमिपूजन को लेकर यहां विशेष पूजा की जा रही है।

सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को अयोध्या को सील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री 5 अगस्त को हनुमान गढ़ी में दर्शन करते हुए 12 बजे जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे।

भूमिपूजन को लेकर अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है। दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं।

भूमिपूजन के दिन अयोध्या के हर घर में चार लड्डू वाला पैकेट पहुंचाया जाएगा। कुल14 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं।

भूमिपूजन के लिए साढ़े तीन लाख लड्डू के पैकेट तैयार किया जा रहा है। एक पैकेट में चार लड्डू हैं। जिला भाजपा की टीम इसे पूरे अयोध्या में पहुंचाएगी।

भूमिपूजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार। दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं, पेंटिंग्स की जा रही हैं।

बुधवार को 12:30 बजे भूमि पूजन शुरू होगा, जो 10 मिनट तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राम मंदिर की नींव रखने के लिए अयोध्या में 3 घंटे तक रहेंगे।

5 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या नगरी सज गई है। राम भक्तों में मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

भूमिपूजन के लिए अयोध्या को आर्टिफिशियल लाइट्स से सजाया गया है। पूरे अयोध्या में दिवाली जैसा माहौल है।

भूमि पूजन कार्यक्रम के यजमान वीएचपी के प्रमुख रहे अशोक सिंघल के पुत्र सलिल होंगे।

भूमिपूजन को लेकर स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है। इस कार्य में राम भक्त लगे हैं। 5 अगस्त को पीएम मोदी भूमिपूजन के लिए अयोध्या आ रहे हैं।

अयोध्या के कई मंदिरों में सोमवार से ही भूमि पूजन को लेकर दीपोत्सव शुरू हो चुका है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से साधु संत समाज उत्साहित हैं। उनके लिए यह विशेष दिन है।

तस्वीर हनुमान गढ़ी मंदिर की है। भूमिपूजन को लेकर अयोध्या में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस मुस्तैद है।

भूमिपूजन को लेकर अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में पूजन किया जा रहा है, अनुष्ठान किया जा रहा है।

अयोध्या से जुड़ी हुई ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. अयोध्या की आंखों देखी / राम नाम धुन की गूंज के साथ मंदिर-मंदिर और घर-घर गाए जा रहे हैं बधाई गीत, 4 किमी दूर हो रहे भूमिपूजन को टीवी पर देखेंगे अयोध्या के लोग

2. राम जन्मभूमि कार्यशाला से ग्राउंड रिपोर्ट / कहानी उसकी जिसने राममंदिर के पत्थरों के लिए 30 साल दिए, कहते हैं- जब तक मंदिर नहीं बन जाता, तब तक यहां से हटेंगे नहीं

3. अयोध्या से ग्राउंड रिपोर्ट / मोदी जिस राम मूर्ति का शिलान्यास करेंगे, उस गांव में अभी जमीन का अधिग्रहण भी नहीं हुआ; लोगों ने कहा- हमें उजाड़ने से भगवान राम खुश होंगे क्या?

4. अयोध्या से ग्राउंड रिपोर्ट / जहां मुस्लिम पक्ष को जमीन मिली है, वहां धान की फसल लगी है; लोग चाहते हैं कि मस्जिद के बजाए स्कूल या अस्पताल बने

Advertisement

0

Related posts

नई टीम में 24 सीटों के उपचुनाव पर फोकस; ग्वालियर-चंबल की जिन 16 सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां से 8 मंत्री

News Blast

मूसलाधार बारिश के बाद शिमला ने ओढ़ी बादलों की चादर, मध्यप्रदेश में कीचड़ भरे रास्ते पर बैलगाड़ी से किताबें लेकर स्कूल पहुंचा एक शिक्षक

News Blast

गृह मंत्री को सांस लेने में तकलीफ बताई गई, 8 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी

News Blast

टिप्पणी दें