April 29, 2024 : 4:29 PM
Breaking News
मनोरंजन

बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की; राज्य के डीजीपी बोले- हमारे 4 अफसर मुंबई पुलिस के डर से छिपे, हाउस अरेस्ट का डर

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Sushant Suicide Case News And Updates Siddharth Pithani Also Disappeared After Riya, BMC Is Also Looking For Four Bihar Police Officers

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। -फाइल फोटो।

  • बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा- मुंबई में हमारे आईपीएस अफसर विनय कुमार तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन किया गया
  • उन्होंने बताया कि चार और अफसर डर की वजह से मुंबई में कहीं छिप गए हैं, उन्हें भी हाउस अरेस्ट किया जा सकता है
Advertisement
Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘परिवार की सहमति के बाद ही यह फैसला लिया जाना था। हमने पहले ही कहा था कि परिवार अगर मांग करेगा तो हम उस पर काम करेंगे। आज सुशांत के पिता ने हमसे मांग की। आज ही हम सिफारिश भेज देंगे। प्रक्रिया शुरू हो गई है।’ आज सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने नीतीश से बात की थी। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश जारी करने की अपील की थी।

उधर, इस मामले को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को कहा, ‘हमारे आईपीएस अफसर विनय कुमार तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन किया गया। अगर महाराष्ट्र सरकार अपनी पुलिस पर फख्र करती है, तो हमें बताया जाए कि सुशांत की मौत के 50 दिनों बाद उन्होंने क्या किया। मुंबई के अफसर हमारे साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। यह इशारा करता है कि कुछ तो गलत है।’

पांडेय ने कहा कि विनय तिवारी के साथ अपराधी जैसा बर्ताव हुआ। उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। हमारे चार अफसर मुंबई पुलिस के डर की वजह से वहां छिप गए हैं। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती अगर निर्दोष हैं तो वह सामने आकर जांच में सहयोग क्यों नहीं करती। वे सिर्फ मुंबई पुलिस का सहयोग क्यों कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन का नाम सुनते ही मुंबई पुलिस भड़क क्यों जाती है।

बीएमसी बिहार के चार अफसरों को तलाश रही
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अफसर बिहार पुलिस के उन चार अफसरों को तलाश रहे हैं, जो जांच के लिए मुंबई आए हुए हैं। बीएमसी ने रविवार को पटना के एसपी विनय तिवारी क्वारैंटाइन कर दिया है। पटना के आईजी संजय सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस चिह्नित लोगों को मुंबई में खोज रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है।

अपडेट्स

  • सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग से जुड़ी एक याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। बताया गया कि मुंबई में जारी भारी बारिश की वजह यह फैसला लिया गया।
  • लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने नीतीश कुमार से मुंबई में बिहार पुलिस के साथ किए जा रहे खराब व्यवहार को लेकर प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा है।
  • भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मुंबई में बिहार के अफसर को क्वारैंटाइन करना गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ तो संदेहात्मक है। एनआईए और ईडी को इस मामले में जांच करना चाहिए।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिखा, कहा- एसपी को छोड़ दें
बिहार पुलिस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस के इशारे पर ये सबकुछ हो रहा है ताकि पटना पुलिस अपनी जांच पूरी न कर सके। पटना के आईजी संजय सिंह ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर एसपी तिवारी को छोड़ने की अपील की है। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पुलिस अफसर को क्वारैंटाइन करना ठीक नहीं है। हमारी सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है। बिहार के डीजीपी खुद भी वहां के डीजीपी से बात करेंगे।

रिया चक्रवर्ती के बाद सिद्धार्थ पिठानी भी गायब
बिहार पुलिस की एक टीम सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती के साथ उनके क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी को भी तलाश रही है। सोमवार को सिद्धार्थ से पूछताछ होनी थी, लेकिन वे सामने नहीं आए। सिद्धार्थ ने दो दिन पहले मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर बताया कि सुशांत का परिवार उन पर रिया के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा है।

सुशांत से जुड़ी यह खबरें भी आप पढ़ते हैं:-

1. सुशांत सुसाइड केस:मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत के पिता ने कोई भी शिकायत नहीं की थी, परिवार चाहता था इस मामले में अनौपचारिक कार्रवाई

2. सुशांत सुसाइड केस:ईडी एक्टिव, सुशांत के सीए से पूछताछ की; मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत के खाते से रिया के अकाउंट में रकम ट्रांसफर के सबूत नहीं मिले​​​​​​

3. सुशांत के पिता का आरोप:25 फरवरी को अलर्ट किया था कि बेटे की जान को खतरा है, इसके बावजूद मुंबई पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया

4. सुशांत की सुसाइड पर राजनीति:अमृता फडणवीस ने कहा- मुंबई में अब डर लगता है; संजय निरुपम बोले- मुंबई पुलिस पगला गई है

5. सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे लापता नहीं हुई हैं, जांच में सहयोग कर रहीं, बिहार पुलिस ने उन्हें आज तक कोई नोटिस नहीं भेजा

6. सुशांत सुसाइड केस:सुशांत के सीए संदीप से ईडी की टीम ने पूछताछ की; बिहार पुलिस भी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश को आमने-सामने बैठाकर बयान लेगी

Advertisement

0

Related posts

राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा बोलीं- राज को नैरेशन देने के लिए कई लोग मुझे फोन करते हैं, मैं कह देती हूं- उनसे मेरा ब्रेकअप हो गया है

News Blast

10 हजार रुपये के लिये कातिल बन गए इंजीनियर, जिगरी दोस्त को किया गोलियों से छलनी

News Blast

घर से निकला बप्पी दा का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

टिप्पणी दें