May 23, 2024 : 12:44 AM
Breaking News
MP UP ,CG

विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा रक्षाबंधन और राम उत्सव मनाने घर-घर राखी, मास्क और दीपक बांटेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Ram Temple In The Assembly, Protem Speaker Rameshwar Sharma Will Distribute Rakhi, Masks And Lamps To The House To Celebrate Rakshabandhan And Ram Utsav.

भोपाल43 मिनट पहले

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि श्रीराम मंदिर निर्माण वाले दिन दीपक जलाकर घर-घर को रोशन करें। जिन्हें दीपक की आवश्यकता हो हमें बताएं हम उनके घर पहुंचाएंगे।

  • शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए भोपालवासियों से अपील की
  • लिखा- बंधन सुरक्षा का, अभिनंदन प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए
Advertisement
Advertisement

अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इस दिन राम भक्त अपने-अपने घरों में दीपक जलाएंगे। भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है। ऐसे में हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उत्सव सुरक्षा किट वितरण करने का फैसला लिया है। वे रक्षा बंधन और राम उत्सव मनाने के लिए घर-घर जाकर राखी, मास्क और और दीपक बांटेंगे।

शर्मा ने बताया कि राम मंदिर के शिलान्यास के दिन को हर हिंदुस्तानी हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में है। लॉकडाउन की वजह से जब भोपाल में बाजार बंद है। ऐसे में हमने उत्सव-सुरक्षा किट वितरण का फैसला लिया है। इस उत्सव-सुरक्षा किट में राखी, मास्क और दीपकों का वितरण किया जाएगा।

शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से भोपाल वासियों से अपील करते हुए लिखा- बंधन सुरक्षा का, अभिनंदन प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए- हम तैयार हैं, सजग हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण वाले दिन दीपक जलाकर घर-घर को रोशन करें। जिन्हें दीपक की आवश्यकता हो, हमें बताएं, हम उनके घर पहुंचाएंगे। युवा सदन कार्यालय पर उत्सव-सुरक्षा किट बनाई जा रही है। किट बनाने में प्रोटेम स्पीकर शर्मा स्वयं भी शामिल रहे।

Advertisement

0

Related posts

प्राची निगम को यूपी बोर्ड टॉप करने के बावजूद किस बात का है अफ़सोस?

News Blast

तीसरी लहर से लड़ने को इंदौर तैयार!:CM को बताया मास्टर प्लान; 7 हजार से 10 हजार किए ऑक्सीजन-ICU बेड, गर्भवती और बच्चों के लिए अलग इंतजाम, ऑक्सीजन प्लांट पर 52 करोड़ खर्च होंगे

News Blast

In the Banaras Bar Association elections, 50 candidates are in the fray for 16 posts, 4321 advocates will vote | बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में 16 पदों के लिए 50 प्रत्याशी मैदान में, 4321 अधिवक्ता मतदान करेंगे

Admin

टिप्पणी दें