May 20, 2024 : 12:43 AM
Breaking News
खेल

राजस्थान के कप्तान स्मिथ भारत में लीग न होने से निराश, कहा- वहां खेलना पसंद, लेकिन प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के नाते हर कंडीशन में ढलना होगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rajasthan Royals Skipper Steve Smith Has Expressed His Disappointment Regarding This Year’s Indian Premier League (IPL) Being Played Outside Of India

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने इस सीजन में क्रिकेट नहीं खेली है। इस लिहाज से मुकाबला बराबरी का होगा। -फाइल

  • स्टीव स्मिथ ने पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सफर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘इनसाइड स्टोरी’ के स्पेशल प्रीमियर यह बात कही
  • उन्होंने कहा कि लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के चलते सभी टीमों की स्थिति एक जैसी है, इसलिए लीग रोमांचक होगी
  • पहले आईपीएल 29 मार्च से भारत में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाला गया और अब सितंबर में लीग होगी
Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के भारत में न होने से निराश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भारत में खेलना पसंद है, लेकिन प्रोफेशनल क्रिकेटर होने नाते हर परिस्थिति में ढलना होता है। स्मिथ ने पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सफर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘इनसाइड स्टोरी’ के स्पेशल प्रीमियर में यह बात कही। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए थे।

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए बेताब होंगे। हां, यह अलग बात है कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं हो रहा है, तो यह निराशा वाली बात है। क्योंकि हम वहां खेलना पसंद करते हैं।

कोरोना के कारण सभी टीमों की स्थिति एक जैसी: स्मिथ

उन्होंने कहा कि दुबई में कंडीशन भारत जैसी हो सकती हैं या इससे अलग, यह हालात के साथ तालमेल बैठाने की बात है। कुछ खिलाड़ियों को वहां पहले से खेलने का अनुभव है। 2014 में भी आईपीएल वहां हुआ था, कई खिलाड़ी वहां खेल चुके हैं। कोरोना के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के चलते सभी टीमों की स्थिति एक जैसी है। किसी टीम के पास कोई खास तरह की बढ़त नहीं होगी।

‘इस साल आईपीेएल रोमांचक होगा’
उन्होंने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने इस सीजन में क्रिकेट नहीं खेली है। इस लिहाज से मुकाबला बराबरी का होगा। जब आईपीएल शुरू होगा, तो यह वाकई रोमांचक होगा।

पराग के नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड

वहीं, राजस्थान के सबसे युवा खिलाड़ी रियान पराग ने भी आईपीएल की वापसी पर बात की। उन्होंने कहा कि दबाव तय होता है जब इसके बारे में सोचते हैं। पराग के नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल 17 साल 175 दिन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

पहले आईपीएल इस साल मार्च में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। अब लीग 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में होगी।

Advertisement

0

Related posts

ICC के नए अध्यक्ष: न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले नये चेयरमैन होंगे; दूसरे राउंड में बार्कले को मिला दो तिहाई बहुमत

Admin

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा- धोनी-कोहली और रोहित को देखकर सीखे कप्तानी के गुर, यह तीनों हमेशा जीतना और टीम को आगे बढ़ाना चाहते हैं

News Blast

टीम इंडिया तोड़ेगी पाकिस्तान का रिकॉर्ड:भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम बनने का मौका, रिकॉर्ड से बस 2 जीत दूर

News Blast

टिप्पणी दें