May 17, 2024 : 11:01 AM
Breaking News
MP UP ,CG

लॉकडाउन के बाद भी दुकानदार बेच रहे सामान

विदिशा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • तहसीलदार बोले- जांच कर लापरवाही व्यापारियों पर करेंगे कार्रवाई, लोगों की सुरक्षा बेहद जरुरी
Advertisement
Advertisement

इन दिनों नगर में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने पूरे नगर में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया है ताकि संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके लेकिन कुछ व्यापारी ऐसे हैं जो लगातार लापरवाही बरतकर छोरी छिपे सामान बेच रहे हैं दुकानों के शटर तो बंद किए हैं लेकिन दो व्यक्ति अंदर ओर एक व्यक्ति बाहर रहता है। जो व्यवसाय करने में सहायक बनता है। इस दौरान ग्राहक ओर दुकानदार दोनों ही न तो मास्क लगा रहे हैं न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। व्यापारियों ने शटर बंद किए हुए हैं लेकिन अंदर से व्यापार चालू हैं। तहसीलदार संजय नागवंशी ने ऐसे व्यापारियों की जांच करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही लॉकडाउन लगाया है जो व्यापारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ व्यापारी प्रशासन की नाक में धूल झोंककर अपनी दुकानों के शटर खोलकर व्यापार व्यवसाय गुपचुप तरीके से करने में लगे हुए हैं जिनमें कई किराना और कपड़ा व्यापारी साथ ही कुछ अन्य दुकानदार अन्य सामग्री बेचने में संकोच नहीं कर रहे हैं। यह चुपचाप तरीके से दुकानों के बाहर बैठे रहते हैं कुछ लोग थोड़ी शटर को उठाकर सामान बेच रहे हैं जिसके चलते छोटे व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।

Advertisement

0

Related posts

ब्रेकिंग.. प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल वापस:कल से पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई, एसोसिएशन ने कहा- ट्यूशन फीस न देने पर पैनाल्टी करेंगे; आपसी फूट और हड़ताल के खिलाफ याचिका के बाद फैसला

News Blast

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi; Agra News | Congress Targeted Government Over Uttar Pradesh Hospital Oxygen Mock Drill Case | राहुल गांधी बोले- BJP सरकार में ऑक्सीजन और मानवता दोनों की कमी; प्रियंका ने पूछा- जिम्मेदार कौन?

Admin

मध्यप्रदेश में सजेंगी नवरात्र पर झांकियां, लेकिन प्रतिमा की ऊंचाई से लेकर पंडाल के साइज तक आठ नियमों का पालन करना होगा; गरबे पर रोक रहेगी, नियम तोड़ने पर सजा

News Blast

टिप्पणी दें