April 29, 2024 : 5:49 PM
Breaking News
खेल

स्ट्राइकर मारियानो डियाज की रिपोर्ट पॉजिटिव, 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Real Madrid Striker Mariano Diaz Has Been Tested Positive For The COVID 19 And Will Miss The Club’s Champions League Tie Away To Manchester City On August 8th,

एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मारियानो डियाज ने वीडियो मैसेज जारी कर फैन्स को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और फिलहाल आइसोेलेशन में हैं। -फाइल

  • मारियानो डियाज ला लिगा का मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह छुट्टियां मनाने गए थे
  • मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए पिछले सीजन में सिर्फ सात लीग मैच खेले, जिसमें एक गोल किया था
Advertisement
Advertisement

स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर मारियानो डियाज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब डियाज 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। क्लब ने इसकी पुष्टि की है।

क्लब ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमें मारियानो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, वे स्वस्थ हैं और रिपोर्ट आने के बाद से ही अपने घर में ही आइसोलेट हो गए हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

मारियानो लीग खत्म होने के बाद छुट्टी मनाने गए थे

मारियानो ने बाकी साथी खिलाड़ियों की तरह 19 जुलाई को ला लिगा का मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद कुछ दिन की छुट्टिय़ां मनाने के लिए चले गए थे। वे फुटबॉल की वापसी के बाद स्पेन में पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हफ्ते भर पहले ही फ्यूनलाब्राडा टीम के कई खिलाड़ियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस कारण से टीम को डिपॉर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ सेकेंड डिविजन मैच को कैंसिल करना पड़ा था।

पिछले सीजन में मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए 7 मैच खेले थे

मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए पिछले सीजन में सिर्फ सात लीग मैच खेले, जिसमें एक गोल किया था। रियाल मैड्रिड को अगर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है, तो उसे मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। इस टीम के खिलाफ फ़र्स्ट लेग में उसे 2-1 से हार मिली थी।

Advertisement

0

Related posts

बायर्न म्यूनिख ने सबसे ज्यादा 20वीं बार खिताब जीता, फाइनल में लेवरकुसेन को 4-2 से हराया; लेवनडॉस्की के सीजन में 50 गोल पूरे

News Blast

इंग्लिश टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 साल बाद टी-20 जीता; पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

News Blast

मुश्किल वक्त में भी हमने तैयारियां शुरू कर दी थी, डिसिप्लीन की वजह से आज चैम्पियन बने

News Blast

टिप्पणी दें