May 17, 2024 : 9:17 AM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई 121 अंक और निफ्टी 49 पॉइंट ऊपर खुला, बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 177 अंक ऊपर बंद हुआ था

  • बुधवार को बीएसई 345 अंक नीचे 36,329 पर और निफ्टी 93 पॉइंट नीचे 10,705 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.44 फीसदी बढ़त के साथ 148 अंक ऊपर 10,492 पर बंद हुआ था

दैनिक भास्कर

Jul 09, 2020, 09:53 AM IST

मुंबई. गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 121.68 अंक ऊपर और निफ्टी 49.8 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले बुधवार को बीएसई 63.86 अंक ऊपर और निफ्टी 19.00 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। कल दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 440.35 अंक तक और निफ्टी 123.1 पॉइंट तक नीचे गया। कारोबार के अंत में बीएसई 345.51 अंक नीचे 36,329.01 पर और निफ्टी 93.90 पॉइंट नीचे 10,705.75 पर बंद हुआ।

बीएसई के इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
RBL बैंक 1.82 %
इंडसइंड बैंक 1.44 %
एक्सिस बैंक 1.20 %
कोटक बैंक 1.16 %
सिटी यूनियन बैंक

1.15 %

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 177.10 अंक ऊपर 26,067.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.44 फीसदी बढ़त के साथ 148.61 अंक ऊपर 10,492.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.78 फीसदी बढ़त के साथ 24.62 पॉइंट ऊपर 3,169.94 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.24 फीसदी बढ़त के साथ 8.12 अंक ऊपर 3,411.56 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,69,052 हो गई है। इनमें 2,71,254 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 4,76,554 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 21,144 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,164,119 हो चुकी है। इनमें 552,023 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 134,862 हो चुकी है।

09:40 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल 10 में से 9 बैंकों के शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.19% की बढ़त है।

बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को असेट्स के डायवर्जन से जुड़े मामले में शेयर ट्रांसफर एजेंट शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, उसके तीन वरिष्ठ अधिकारियों और 24 अन्य संस्थाओं को शेयर मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है।

09:24 AM बीएसई 30 में शामिल 22 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.09% बढ़त है।

09:22 AM आज बीएसई के सभी 23 सेक्टर बढ़त के साथ खुले हैं।

09:21 AM आज बीएसई के सभी 32 इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं।

09:15 AM बीएसई 182.89 अंक ऊपर 36,511.90 पर और निफ्टी 43.60 पॉइंट ऊपर 10,749.35 पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

Related posts

संक्रमण बढ़ने की आशंका से सोने में आई तेजी, एक महीने के उच्चतम स्तर 1751.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा

News Blast

एक पीपीई किट का चार्ज 6,000 रुपए तो डॉक्टर के एक विजिट की फीस 10 हजार रुपए, 1.32 लाख के बिल में दवा की कीमत 5 हजार भी नहीं

News Blast

पेट्रोनेट ने देशभर में एलएनजी स्टेशन लगाने के लिए मांगे आवेदन, कोई भी कर सकता है अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें