May 5, 2024 : 6:55 PM
Breaking News
बिज़नेस

मन्नापुरम फाइनेंस के एमडी, डेप्यूटी सीईओ और अन्य अधिकारियों सहित 6 लोगों ने सेबी के साथ किया सेटलमेंट, 5.25 करोड़ रुपए लगा चार्ज

  • साल 2013 में कंपनी को तिमाही में होने वाले संभावित घाटे को एंबिट कैपिटल ने रिपोर्ट में प्रकाशित किया और अपने ग्राहकों को यह रिपोर्ट दे दी
  • जिन लोगों को रिपोर्ट मिली थी, वे लोग 19 मार्च को बाजार खुलने से पहले ही मन्नापुरम के शेयरों को बेचकर निकल गए

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 08:31 PM IST

मुंबई. पूंजी बाजार नियामक सेबी के साथ बुधवार को मन्नापुुरम फाइनेंस लिमिटेड के एमडी, डेप्यूटी सीईओ सहित कुल 6 लोगों सेटलमेंट किया। इसके साथ ही इन लोगों ने सेटलमेंट चार्ज के रूप में 5.25 करोड़ रुपए सेबी को चुकाया। इन लोगों ने यह राशि डिमांड ड्राफ्ट और अन्य के रूप में सेबी को दे दिया। यह सेटलमेंट मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के साथ अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन (शेयरों की कीमतों से संबंधित सूचनाओं का प्रसार करने) के मामले में किया गया है।

बुधवार को 6 अलग-अलग आदेश जारी किया सेबी ने 

सेबी ने बुधवार को 6 अलग-अलग आदेश जारी किए। इस आदेश के मुताबिक पांचों लोगों ने इस मामले में सेटलमेंट पर सहमति जताई और सेबी की तय राशि को भरने को मंजूरी दी। यह मामला साल 2013 में सामने आया था। सेबी ने कहा कि मन्नापुरम और 5 अन्य लोगों ने यह सेटलमेंट किया है। इसमें से मन्नापुरम ने 2.01 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। यह राशि मन्नापुरम फाइनेंस के ईडी और डेप्यूटी सीईओ आई उन्नीकृष्णन के 1.39 करोड़ रुपए के चार्ज के साथ है।

सचिन अग्रवाल ने 1.38 करोड़ रुपए भरा जबकि एमडी वीपी नंद कुमार, बीएन रविंद्र और राजेश कुमार ने 15.48-15.48 लाख रुपए सेटलमेंट के रूप में भरा।

सेबी के कारण बताओ नोटिस पर सेटलमेंट हुआ

सेबी ने कहा कि यह सेटलमेंट आरोपियों के आवेदन के बाद किया गया है। सेबी की जांच के बाद जब कारण बताओ नोटिस जारी की गई, उसके बाद यह सेटलमेंट का मामला आया। सेबी की हाई पावर्ड एडवाइजरी कमिटी ने इस मामले में मंजूरी दी। सेबी ने इस मामले में 19 मार्च 2013 को जांच की और पाया कि मन्नापुरम फाइनेंस का शेयर 20 प्रतिशत घट गया था। मन्नापुरम ने इस बारे में बीएसई को सूचना दी कि कुछ उसके लोन की रिकवरी सोने की कीमतों में कमी से नहीं हो पा रही है। इससे उसके लाभ में कमी हो सकती है।

13 मार्च को हुई थी मन्नापुरम की बोर्ड मीटिंग

सेबी की जांच में सामने आया कि मन्नापुरम ने तिमाही परिणाम के गाइडेंस को भी एंबिट कैपिटल के साथ साझा किया। मन्नापुरम की बोर्ड मीटिंग 13 मार्च 2013 को हुई थी। इसमें यह बात हुई थी कि कंपनी का लाभ तिमाही में गिर सकता है। 18 मार्च 2013 को एंबिट कैपिटल ने मन्नापुरम केसाथ मीटिंग की। इसी में इन संवेदनशील सूचनाओं को लीक करने की जानकारी मिली। इसके बाद एंबिट कैपिटल ने मन्नापुरम के शेयरों की रेटिंग बदलकर खरीदने से अंडर रिव्यू कर दी। इसे उसने 19 मार्च को बाजार खुलने से पहले अपने ग्राहकों को भी दे दिया। इससे उसके ग्राहक शेयरों को बेचकर निकल गए।

सेबी के ऑर्डर के मुताबिक वी.पी नंदकुमार मन्नापुरम के एमडी एवं सीईओ थे। बी एन रविंद्र बोर्ड के सदस्य थे।

Related posts

जानकारी देना पड़ा भारी:टाटा मोटर्स का शेयर पिछले 4 दिनों में 10% से ज्यादा लुढ़का, चिप शॉर्टज के चलते दो तिमाहियों से घट रही बिक्री

News Blast

ब्लैक मनी, आतंकी फंडिंग वाला मॉरीशस कई देशों में एक अक्टूबर से होगा ब्लैक लिस्ट, सेबी ने कहा भारत में काम करेगा

News Blast

डी मार्ट की पैरेंट कंपनी अवेन्यू सुपर मार्ट के शेयर को पांच ब्रोकर्स ने बेचने की सलाह दी, गुरुवार को 5 प्रतिशत बढ़कर 2,310 रुपए पर बंद हुआ

News Blast

टिप्पणी दें