May 20, 2024 : 6:16 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गृह मंत्रालय ने जांच कमेटी बनाई, राहुल गांधी बोले- मोदी नहीं समझेंगे कि सच के लिए लड़ने वालों को डराया नहीं जा सकता

  • राजीव गांधी ट्रस्ट पर कुछ दिन पहले भाजपा ने चीन से डोनेशन लेने के आरोप लगाए थे
  • अब होम मिनिस्ट्री ने राजीव गांधी फाउंडेशन और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच कराने का फैसला किया

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 07:11 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन एंड चेरिटबल और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच के आदेश दिए हैं। होम मिनिस्ट्री ने इसके लिए एक इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी भी बनाई है। यह कोऑर्डिनेशन करेगी। जांच की अगुआई ईडी के एक स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। इस बात का पता लगाया जाएगा कि गांधी परिवार से जुड़े इन दोनों ट्रस्टों ने नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया। कुछ दिन पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से चंदा यानी डोनेशन मिला था।

सरकार के इस फैसले के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने ट्विटर पर कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि पूरी दुनिया उनके जैसी ही है। उन्हें लगता है हर किसी की क़ीमत होती है या डराया जा सकता है। वो कभी नहीं समझेंगे कि जो सच के लिए लड़ते हैं, उन्हें खरीदा और डराया नहीं जा सकता।

तीन ट्रस्टों की जांच होगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल तीन ट्रस्टों की जांच होगी। ये हैं- राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चेरिटबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट। आरोप हैं कि इन ट्रस्टों ने नियमों का उल्लंघन किया। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉंड्रिंग एक्ट और इन्कम टैक्स के नियमों को भी तोड़ने के आरोप हैं।  

ईडी के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे अगुआई
जानकारी के मुताबिक, एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के एक स्पेशल डायरेक्टर इस जांच टीम की अगुआई करेंगे। कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाए थे कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से चंदा मिला। कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि भाजपा चीन से जारी सीमा विवाद के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है। 

गृह मंत्रालय ने की पुष्टि
होम मिनिस्ट्री के एक अफसर ने कहा- एक इंटर मिनिस्टीरियल कमेटी जांच के दौरान कोऑर्डिनेशन करेगी। पीएमएलए, इन्कम टैक्स एक्ट और एफसीआरए एक्ट के उल्लंघन का पता लगाया जाएगा। ईडी के स्पेशल डायरेक्टर जांच टीम को लीड करेंगे।

राजीव गांधी फाउंडेशन क्या है?
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए 21 जून 1991 को सोनिया गांधी ने इसकी शुरुआत की थी। फाउंडेशन एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रमोशन, शोषित (अंडरप्रिवलेज्ड) और दिव्यांगों के एम्पावरमेंट के लिए काम करती है। इसका कामकाज डोनेशन से मिलने वाली रकम से चलता है। सोनिया इसकी चेयरपर्सन हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पी. चिदंबरम ट्रस्टी हैं।

अभी चर्चा में क्यों?
चीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल उठाए थे। जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन और चीन का लिंक बता दिया। नड्डा ने गुरुवार को कहा था कि 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से 3 लाख डॉलर (तब 90 लाख रुपए) मिले थे। इसके बदले फाउंडेशन ने चीन के साथ फ्री ट्रेड को बढ़ावा देने वाली स्टडी करवाईं। नड्डा ने आज कहा कि यूपीए के समय सरकारी फंड का पैसा भी राजीव गांधी फाउंडेशन को डायवर्ट किया गया था।

राजीव गांधी फाउंडेशन से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. 29 साल पुराना फाउंडेशन 9 साल में दूसरी बार विवादों में, इस बार आपदा पीड़ितों के हक का पैसा डायवर्ट करने का मुद्दा उठा

2. जेपी नड्डा ने कहा- यूपीए के समय प्रधानमंत्री रिलीफ फंड का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन में डायवर्ट हुआ, यह देश के साथ धोखा है

Related posts

भारत-चीन के बीच 11वें दौर की बातचीत: पूर्वी लद्दाख में 13 घंटे चली कमांडर लेवल की मीटिंग; गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग इलाकों से सेनाओं को पीछे हटाने पर चर्चा हुई

Admin

पार्टनर को ज्यादा सुनें, बोलने का मौका दें, अच्छा लिसनर बनने के लिए 3 बातें बेहद जरूरी

News Blast

2.1 तीव्रता का भूकंप आया, किसी नुकसान की खबर नहीं; 11 दिन में दूसरी बार झटके लगे

News Blast

टिप्पणी दें