May 7, 2024 : 4:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारैंटाइन, कोरोना टेस्‍ट होगा, महाराष्ट्र में होटल और लॉज खुले: देश में अब तक 7.45 लाख केस

  • देश में अब तक 20 हजार 683 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9250 की जान गई
  • रेमडेसिविर दवा की काला बाजारी पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को रोक लगाने का आदेश

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 02:40 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 45 हजार 390 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। उनका जल्‍द ही कोरोना  टेस्‍ट किया जाएगा। दरअसल, मंगलवार को हेमंत मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा प्रसाद महतो के संपर्क में आए थे। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री ऑफिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी को होम क्वारैंटाइन का आदेश दिया गया है।

इस बीच, महाराष्ट्र में बुधवार से लॉज और होटल खुल गए हैं। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी। उधर, केंद्र सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिवीर दवा की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। सरकार ने मंगलवार को राज्यों से कहा कि वो सभी अस्पतालों में सही दाम पर रेमडेसिवीर दवा की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराएं।

कोरोना अपडेट्स 

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बुधवार को बताया कि अब तक देश में 1 करोड़ 4 लाख 73 हजार 771 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 62 हजार 679 सैंपल 7 जुलाई को टेस्ट किए गए।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22 हजार 752 मामले सामने आए। वहीं, 482 मौतें हुईं। इसके साथ देश में 7 लाख 42 हजार 417 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 लाख 64 हजार 944 एक्टिव केस हैं और 4 लाख 56 हजार 831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 20 हजार 642 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
  • गुजरात हाईकोर्ट 10 जुलाई तक बंद रहेगा। पिछले दो दिन में यहां 6 कर्मचारी संक्रमित मिले। हाईकोर्ट के परिसर में सैनिटाइजेशन का काम जारी है।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्य में मंगलवार को 343 मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एमपी में 11768 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसके साथ रिकवरी रेट 75% तक पहुंच गया है। कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 4 लाख 27 हजार 143 सैंपल्स की जांच की गई है।

महाराष्ट्र: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 5134 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 9 हजार 250 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 5002 लोग मुंबई से हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को एक मामला सामने आया। यहां अब तक 2335 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तरप्रदेश: प्रदेश में बीते 24 घंटे में 933 संक्रमित मिले। राज्य में अब हर दिन करीब 30 हजार सैंपल की जांच की जा रही है। यूपी का रिकवरी रेट भी करीब 69% है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर स्थित आश्रय गृह में 57 नाबालिग लड़कियों के संक्रमित होने की खबरों को लेकर राज्य सरकार से जबाव मांगा है।

राजस्थान: राज्य में बुधवार सुबह 173 नए केस सामने आए। अलवर में 81, जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाड़ा में 11, राजसमंद में 10, नागौर और बीकानेर में 8-8, चूरू में 3, अजमेर और उदयपुर में 2-2, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 21 हजार 577 पर पहुंच गई है। वहीं, जयपुर में 2, बीकानेर, दौसा, जोधपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 ने दम तोड़ दिया। राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया है।

बिहार: राज्य में मंगलवार को 5168 सैंपल की जांच की गई थी। इनमें से 385 पॉजिटिव मिले। इनमें मुख्यमंत्री की भतीजी, परिहार (सीतामढ़ी) की भाजपा विधायक, जदयू के एक नवनिर्वाचित विधान पार्षद, पटना मेयर के पुत्र शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई। उधर, सात मार्च से सात जुलाई के बीच राज्य में 2.69 लाख सैंपल की जांच में 12525 मरीज सामने आए।

Related posts

फर्जी वेबसाइट बना नौकरियाें के नाम पर 27 हजार युवाओं से 1.09 करोड़ ठगे, हरियाणा के 5 अरेस्ट

News Blast

कश्मीर के सोपोर में आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, 3 साल का मासूम मारे गए दादा के सीने पर बैठा था, फौजी ने बचाया

News Blast

543 नए मामले आए, 6 जिलों में 7 मरीजों की मौत, 1 दिन में 456 मरीज ठीक हुए

News Blast

टिप्पणी दें