May 18, 2024 : 1:00 PM
Breaking News
Uncategorized

कांग्रेस ने कैंडल और मशाल मार्च निकाला, भाजपा पर संरक्षण देने का लगाया आरोप

  • दोनों आरोपियों का राजनीतिक बैकग्राउंड होने के कारण लगे रहे आरोप-प्रत्यारोप

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 04:36 AM IST

जावरा. दुल्हन हत्याकांड के दोनों आरोपियों का राजनीतिक बैकग्राउंड होने के कारण राजनीति भी चल रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा ने मंगलवार शाम 7 बजे कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन चौरसिया, नीतिराजसिंह, प्रदीप सोलंकी, यूसुफ कड़पा, उबेद अंसारी के साथ रतलामीगेट चौराहे से घंटाघर तक मौन रैली व कैंडल-मशाल मार्च निकाला। सोनू को श्रद्धांजलि दी तथा आरोपियों को सख्त सजा की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भरावा ने कहा कि भाजयुमो पदाधिकारी राम यादव व पवन पांचाल ने षड्यंत्रपूर्वक हत्या की। भाजपा व अन्य संगठन से जुड़े नेता ऐसे आरोपियों को शरण दे रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई हो। कांग्रेस नेता कुतुबुद्दीन सैफ, मोहन सैनी, जीवन नवलक्खा, अजीजुर्रेहमान गुड्डू, पप्पू चारोडि़या, अब्बास बोहरा, मुबारिक हुसैन, इब्राहिम मंसूरी, असलम मेव, यास्मीन खान, सलमा डेविड, सईद मेव मौजूद थे।

इधर, एबीवीपी ने एसडीएम व थाने में की शिकायत

अभाविप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राहुल धोटे को ज्ञापन सौंपा। सिटी थाने में शिकायत भी की। इसमें एबीवीपी नगर अध्यक्ष आकाश दसेड़ा ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा ने फेसबुक पर सोनू यादव हत्या मामले में अभाविप के नेताओं पर आरोप लगा दिया। 5 जून को ही पुलिस खुलासा कर चुकी। इसमें स्पष्ट है कि अभाविप के किसी कार्यकर्ता या नेता का हत्याकांड से लेना-देना नहीं है। भरावा पर कार्रवाई करें। एबीवीपी संयोजक शुभम राठौड़, नगर मंत्री आयुष मोदी, विद्यालय प्रमुख यश लुक्कड़, शाहिद ठक्कर आदि मौजूद थे। भरावा का कहना है आरोपी राम व पवन पहले एबीवीपी में थे, बाद में भाजयुमो में गए। ये सभी विंग भाजपा की है इसलिए हम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

पुलिस की वाहवाही, सम्मान करने पहुंचे वकील व व्यापारी

सनसनीखेज दुल्हन हत्याकांड के आरोपी राम यादव एवं पवन पांचाल को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने पर पुलिस की वाहवाही हो रही है। पुलिस ने दुल्हन के फोन पर पवन के मोबाइल से आए कॉल की डिटेल्स, चेटिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इसलिए मंगलवार को एडवोकेट विनोद पालीवाल, वरुण श्रोत्रिय, अजीजुद्दीन शेख, दीपाली कुमावत एवं व्यापारी भरत मनसुखानी, विनोद मेहता आदि सीएसपी प्रदीपसिंह राणावत व सिटी थाना प्रभारी वीडी जोशी का सम्मान करने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने की मांग की ताकि उन्हें सजा मिल सकें।

टिप्पणी दें