May 17, 2024 : 10:37 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

​​​​​​​495 नए मामले आए, 3 की कोरोना से मौत, 310 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी

हरियाणा में 495 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ कुल संक्रमित की संख्या 17,999 पहुंच गई है। प्रदेश में 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।अब कुल 4 हजार 75 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। 71 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 47 अॉक्सीजन पर तो 24 वेंटीलेटर पर सांस ले रहे हैं। राहत की बात ये है कि मंगलवार को 310 मरीज ठीक हो गए। अब तक कुल 13 हजार 645 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 125, फरीदाबाद में 122, भिवानी में 45, सोनीपत में 29, झज्जर में 28, नारनौल में 25, पानीपत व कुरुक्षेत्र में 21-21, पलवल में 15, जींद में 14, रोहतक में 12, हिसार व रेवाड़ी में 10-10, यमुनानगर में 9, अंबाला व सिरसा में 3-3, नूंह में 2 तथा पंचकूला में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही गुड़गांव में 107, फरीदाबाद में 80, नारनौल में 43, भिवानी में 24, अंबाला में 17, पलवल में 10, पानीपत में 8, नूंह व फतेहाबाद में 4-4, कुरुक्षेत्र, झज्जर व सिरसा में 3-3 तथा हिसार व पंचकूला में 2-2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं गुरुग्राम, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 323491 पर पहुंच गया है, जिसमें 300195 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5297 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.66 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.81 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 19 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 12761 पर पहुंच गया है। कोरोना से 279 मौतों से मृत्युदर 1.55 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 279 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 279 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 206 पुरुष और 73 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 102, फरीदाबाद में 95, सोनीपत में 20, रोहतक में 12, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, अंबाला, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल में 3 तथा नूंह, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

  • प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 17,999 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 6183, फरीदाबाद में 4770, सोनीपत में 1577, रोहतक में 772, अम्बाला में 378, पलवल में 379, भिवानी में 543, करनाल में 421, हिसार में 292, महेंद्रगढ़ में 322, झज्जर में 377, रेवाड़ी में 396, नूंह में 256, पानीपत में 267, कुरुक्षेत्र में 177, फतेहाबाद में 129, पंचकूला में 124, जींद में 133, सिरसा में 141, यमुनानगर में 121, कैथल में 119, चरखी दादरी में 87 पॉजिटिव मिले।
  • 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 13,645 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 5118, फरीदाबाद में 3794, सोनीपत में 1025, रोहतक में 533, अम्बाला में 332, पलवल में 273, भिवानी में 401, करनाल में 249, हिसार में 194, महेंद्रगढ़ में 243, झज्जर में 247, रेवाड़ी में 141, नूंह में 190, पानीपत में 155, कुरुक्षेत्र में 117, फतेहाबाद में 106, पंचकूला में 106, जींद में 91, सिरसा में 100, यमुनानगर में 95, कैथल में 55, चरखी दादरी में 45 ठीक हो चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

करनाल में निसिंग में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Related posts

कोरोना का नए तरह का केस:असम की महिला डॉक्टर कोरोना के दो वैरिएंट से संक्रमित; वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी

News Blast

मौसम बदला, तापमान गिरने के आसार: MP और राजस्थान समेत 7 राज्यों में कल बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान, पहाड़ों पर बर्फबारी होगी

Admin

गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट का मामला:ट्विटर इंडिया के MD आज थाने में हाजिर होंगे; वायरल वीडियो से जुड़े पुलिस के सवालों के जवाब देंगे

News Blast

टिप्पणी दें