May 19, 2024 : 9:00 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

2 जून की रात विकास की शराब पार्टी में 20-25 गुर्गे शामिल हुए थे; 10 पुलिसवालों की चौबेपुर थाने में पोस्टिंग

  • गुरुवार रात को विकास दुबे और उसकी गैंग की पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी
  • इसमें डीएसपी समेत 8 पुलिसवालों की मौत हुई थी, विकास पर ढाई लाख का इनाम

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 02:40 PM IST

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2 जुलाई की रात बिकरु गांव में मुठभेड़ में 8 पुलिसवाले मारे गए थे। इसके बाद से ही हिस्ट्रीशीटर और 2.5 लाख का इनामी विकास दुबे फरार है। पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद से ही ग्रामीणों ने चुप्पी साध रखी है। यही वजह है कि पांचवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को जहां सूचना मिल रही है, वहां दबिश दी जा रही है। इसी बीच, पता चला है कि पुलिस से मुठभेड़ से पहले विकास की ओर से शराब पार्टी दी गई थी, इसमें 20 से 25 लोग शामिल हुए थे। वहीं, 10 पुलिसकर्मियों की चौबेपुर थाने में पोस्टिंग की गई है। सभी ने ज्वाइन भी कर लिया है। 

उधर, इस मामले की जांच में लखनऊ की आईजी लक्ष्मी सिंह को भी लगाया गया है। आईजी मंगलवार सुबह बिल्हौर कोतवाली पहुंच गईं। वहां सीओ रहे दिवंगत देवेंद्र मिश्रा के सील दफ्तर की जांच शुरू कर दी है। कंप्यूटर को सील दिया। इसकी जांच विशेषज्ञों से कराई जाएगी। वह पुलिसकर्मियों से भी हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेंगी।

एनकाउंटर में मारे गए अतुल के घर में हुई थी पार्टी

मुठभेड़ के बाद शुक्रवार सुबह जब पुलिसवालों ने गांव के एक-एक घर जाकर तलाशी ली तो कई संदिग्ध सामने आए। उसी में अतुल दुबे का नाम भी सामने आया, जिसका शुक्रवार तड़के  ही एनकांउटर किया गया था। वह विकास का रिश्तेदार बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अतुल के घर से अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें बरामद हुई थीं। कुछ बोतलें भरी हुई भी थीं। गिलास भी घर में रखे मिले।

पुलिस का मानना है कि मुठभेड़ से पहले अतुल के घर में ही शराब पार्टी हुई थी। जिन गुर्गों को विकास ने इकट्ठा किया था, उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे। विकास ने अतुल के घर में शराब और खाने का इंतजाम किया था।  

बिकरु गांव में
बिकरु गांव में मुठभेड़ के बाद से ही पुलिस की गश्त लगातार जारी है।

अतुल के परिवार को सालों से गांव वालों ने नहीं देखा
बिकरु गांव के ग्रामीण दबी जुबान में बताते हैं कि अतुल के घर में बाहरी लोगों का बहुत आना-जाना होता था। हमेशा उसी के घर में खाना-पीना लगा रहता है। उसके परिवार को तो गांव में देखे सालों हो गए। हालांकि, यह नहीं मालूम कि अतुल का परिवार रहता कहां है। 

विकास का खास गुर्गा था अतुल, घर में बना रखा था देसी जिम
अतुल विकास का खास आदमी था। वह विकास के साथ ही रहता था। यह भी जानकारी मिली है कि विकास खुद तो मोबाइल नहीं रखता था, लेकिन कुछ विशेष फोन कॉल के लिए अतुल के मोबाइल नंबर पर ही बात करता था। अतुल ने अपने घर में देसी जिम बना रखा था। इसे देखकर पुलिसकर्मी अंदर गए। वहां देसी डंबल, पुशअप के लिए देसी जुगाड़ कर रखे थे। 

कहां है विकास?
सूत्रों के मुताबिक, विकास की लास्ट लोकेशन औरैया में ही मिली थी। उसके बाद से उसकी कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही। पुलिस अंधेरे में ही हाथ-पैर मार रही है। अंदेशा यह भी है कि विकास चंबल के रास्ते मध्य प्रदेश में तो प्रवेश नहीं कर गया।

बिकरु गांव में सूनीं दिख रही गलियां।
बिकरु गांव में सूनीं दिख रही गलियां।

Related posts

वितरण: सेवा दिवस पर जरूरतमंद का वितरित किए सामान

Admin

कोरोना से टली एक और धार्मिक यात्रा:उत्तराखंड में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा; उत्तर प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेगी

News Blast

38 करोड़ लोग हो चुके हैं कोरोना इंफेक्टेड, क्या हर्ड इम्युनिटी तक पहुंच गया भारत?

News Blast

टिप्पणी दें