May 17, 2024 : 5:30 AM
Breaking News
मनोरंजन

20 घंटे में करीब ढाई करोड़ बार देखा गया ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर, कैंसर पेशेंट को हंसाते नजर आए सुशांत

  • 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी दिल बेचारा
  • अंग्रेजी उपन्यास ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ पर आधारित है फिल्म की कहानी

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 01:00 PM IST

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। उनके फैंस इसका इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। इसे लेकर इतनी दीवानगी थी कि यूट्यूब अपलोड होने के शुरुआती 20 घंटे में ही 2.4 करोड़ से ज्यादा बार इसे देख लिया गया। ये फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

करीब ढाई मिनट के फिल्म के इस ट्रेलर में सुशांत छाए हुए हैं। ट्रेलर में उनके कई बेहतरीन डायलॉग्स हैं, जिसके जरिए वे फिल्म में कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस संजना सांघी को हंसाने और उनका दुख कम करने की कोशिश करते हैं।

कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं’

ट्रेलर में सुशांत का पहला डायलॉग है, ‘तुम्हारा नाम किस ने रखा.. किसी..’ तब संजना बताती हैं कि ‘मेरा नाम किजी है’। आगे संजना कहती हैं, ‘तुम सेफ नहीं लगते, सीरियल किलर टाइप के लगते हो’। तो जवाब में सुशांत कहते हैं… ‘मैं सीरियल किलर, तुम सीरियल किसर, क्या जोड़ी है।’ सुशांत का एक अन्य डायलॉग है, ‘एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी… पर ये कहानी अधूरी है इसे पूरा वो राजा और रानी करते हैं।’ इसके अलावा एक अन्य डायलॉग में वे कहते हैं, ‘जनम कब लेना है और मरना कब है हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं। सेरी किजी बासु।’

मुकेश छाबड़ा हैं फिल्म के डायरेक्टर

दिल बेचारा कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है। पहले यह फिल्म किजी और मैनी नाम से बनाई जा रही थी, लेकिन फरवरी 2019  में इसका नाम बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ पर बेस्ड है, जिस पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।

दो बार बदली फिल्म की रिलीज डेट

मुकेश छाबड़ा निर्देशित यह फिल्म पहले 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 8 मई 2020 कर दी गई। इस बीच कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन घोषित हुआ और सिनेमाहॉल बंद हो गए। इसलिए यह बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी।

सुशांत की मौत के बाद फिल्म हो गई स्पेशल

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। एक युवा, प्रतिभाशाली और लोकप्रिय अभिनेता के इतनी कम उम्र में चले जाने से लोगों को भी बेहद दुख पहुंचा और सुशांत के लिए उनकी हमदर्दी काफी बढ़ गई। जिसके बाद लोग उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से करने लगे।

ओटीटी रिलीज को लेकर विरोध भी हुआ

25 जून को फिल्म के मेकर्स ने जब इसके डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की तो सुशांत के परिवार समेत आम लोगों ने भी इस पर आपत्ति जताई और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। सुशांत के परिवार ने कहा था कि, ‘हम फिल्म के निर्माताओं के फैसले का विरोध करते हैं। सिनेमा हॉल में रिलीज का अलग महत्व है। पता चलता है कि फिल्म कितने लोगों ने देखी? क्या रिकॉर्ड कायम किया? डिजिटल पर तो ये सब पता भी नहीं चलता है।’

संजना ने की थी विरोध ना करने की अपील

डिजिटल प्रीमियर को लेकर फैंस का गुस्सा देखने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने इंस्टाग्राम पर एक वॉइस मैसेज शेयर करते हुए ऐसा नहीं करने की अपील की थी। संजना ने कहा था, ‘फिल्म की पूरी टीम ने ढाई साल तक अपना खूब पसीना बहाया है। बेशक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए ही बनी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका।’ संजना ने कहा, ‘फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहें बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं।’

अरमान ने आगे बढ़ाई गाने की रिलीज डेट

सिंगर अरमान मलिक का सिंगल ‘जरा ठहरो’ भी सोमवार को ही रिलीज होने वाला था, लेकिन ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर रिलीज को देखते हुए अरमान अपने गाने का लॉन्चिंग इवेंट दो दिन आगे बढ़ा दिया। उनकी तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सुशांत को सम्मान देने के लिए हमने ‘जरा ठहरो’ को 8 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया है।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DilBecharaTrailer

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले सोमवार को ट्विटर पर #DilBecharaTrailer ट्रेंड करता रहा। सुशांत के फैन्स का कहना था कि वे इसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला और सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला ट्रेलर बनाकर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किए।

Related posts

‘83’ के राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार को बेचे जाने की खबरों का निर्देशक कबीर खान ने किया खंडन, बोले- ‘भले एक साल रुकना पड़े लेकिन फिल्म सिनेमाघर में ही आएगी’

News Blast

कमलनाथ ने शुरू की असंतुष्टों को साधने की कोशिश

News Blast

एक्टर्स का डिजिटल डेब्यू:शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित से लेकर अजय देवगन तक, इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं बॉलीवुड के ये बड़े सितारे

News Blast

टिप्पणी दें