May 17, 2024 : 8:52 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कर्मचारियों ने 14 लाख रुपए की हेराफेरी की, केस दर्ज

  • प्राइवेट एयरलाइंस की टिकटों का रिफंड देने के नाम पर

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 04:00 AM IST

गुड़गांव. प्राइवेट एयरलाइंस की टिकटों के रिफंड के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एयरलाइंस कंपनी के एजेंसी में काम करने वाले चार कर्मचारियों ने ये गड़बड़झाला किया। कंपनी अधिकारी कि शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओल्ड दिल्ली रोड स्थित इंटरग्लोब टेक्नालॉजिस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक मनमीत बक्शी ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस के लिए बतौर एजेंसी काम करती है। गत 15 अप्रैल को एयरलाइन कंपनी की ओर से एजेंसी को ई-मेल भेजकर 56 फर्जी ट्रांजेक्शन की सूचना दी गई जिसमें डिजिटल तौर पर हर्जाना ग्राहकों को भारतीय मुद्रा में दिया गया।

एयरलाइन कंपनी ने एंजेसी के तीन कर्मचारियों मोहम्मद अनस, गरिमा वोहरा व प्रशांत कुमार की आईडी का जिक्र किया कि इन्होंने फर्जी तरीके से ग्राहकों को रिफंड दिया। एयरलाइंस कंपनी के मुताबिक कंपनी कर्मियों ने 14 लाख 67 हजार 227 रुपए की फर्जी ट्रांजेक्शन किए। इसमें कंपनी कर्मचारी करन सिंह का बैंक खाता भी सामने आया। एजेंसी की ओर से जांच की गई, जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने बाहर से कंपनी की आईडी का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की।

Related posts

गुलाबो-सिताबो की कमाई से ज्यादा उसकी खूबियों-खामियों की चर्चा हो रही, संकट ने हमें बॉक्स ऑफिस से परे जाकर सोचना सिखाया

News Blast

गुड़गांव में 6 किलोमीटर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, देखिए तस्वीरें

News Blast

मोदी ने कहा- होनहार युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया, खुदकुशी पर हैरान बॉलीवुड बोला- डिप्रेशन सबसे बड़ी महामारी

News Blast

टिप्पणी दें