May 3, 2024 : 9:23 AM
Breaking News
बिज़नेस

अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स को मिली बड़ी राहत, अब कभी भी बदली जा सकेगी पेंशन की रकम

  • यह नई सुविधा एक जुलाई से प्रभावी हो गई है
  • इससे 2.28 करोड़ लोगों को फायदा होगा

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 08:52 PM IST

नई दिल्ली. पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने अटल पेंशन योजना (AYP) का लाभ ले रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत इस योजना में अब साल में किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा। इस नई सुविधा से इस स्कीम में रजिस्टर्ड 2.28 करोड़ सब्सक्राइबर्स को लाभ होगा। यह नई सुविधा एक जुलाई से प्रभावी हो गई है।

बैंकों को दिए निर्देश
PFRDA ने सभी बैंकों को साल में किसी भी समय पेंशन राशि में कमी या वृद्धि को प्रोसेस करने का निर्देश दिया है। हालांकि, एक वित्त वर्ष में एक बार ही इस सहूलियत का लाभ उठाया जा सकता है। इससे पहले केवल अप्रैल में पेंशन राशि में किसी तरह का बदलाव किया जा सकता था।

शुरू हो गई है ऑटो डेबिट की सुविधा
1 जुलाई से APY अंशदान के लिए ऑटो डेबिट की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। कोरोना काल में सब्सक्राइबर्स को राहत देने के लिए PFRDA ने 11 अप्रैल, 2020 को सर्कुलर जारी कर 30 जून, 2020 तक ऑटो डेबिट फैसिलिटी को रोक दिया था।

इस योजना के तहत मिलती है 5 हजार रुपए महीना पेंशन
अटल पेंशन योजना में निवेशक को 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलने लगेगी। पेंशन पूरी तरह टैक्स योग्य है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है।

Related posts

LIC के IPO की चर्चा, कर्मचारी संगठन बोले ‘सोने का अंडा देने वाली मुर्गी’ बेच रही सरकार

News Blast

आज ही जमा कर दें अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर बकाया कर्ज, नहीं तो देना होगा ज्यादा ब्याज

News Blast

8999 रुपए में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स हॉट 10; इसमें 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और 4 रियर कैमरा मिलेंगे

News Blast

टिप्पणी दें