May 19, 2024 : 11:04 PM
Breaking News
Uncategorized

जिले में 40 दिन बाद एक साथ कोरोना के 13 मरीज मिले, सूरत की महिला की मौत

  • सिंधी कॉलोनी में फिर मिले दो पॉजिटिव, हरसूद में 6, मूंदी में 1 मरीज मिला

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 07:26 AM IST

खंडवा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का विस्फोट 40 दिन बाद हुआ, जब रविवार को एक साथ 13 नए मरीज मिले। इससे पहले एक साथ 25 मरीज 24 मई को और 10 संक्रमित 25 मई को मिले थे। मरीजों में हरसूद के 6, मूंदी का एक और खंडवा शहर के सिंधी कॉलोनी के दो, बांबे बाजार, इंदौर नाका और शिवपुरम से एक-एक पॉजिटिव शामिल है। वहीं सूरत निवासी एक मरीज संक्रमित मिली। जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट उसकी मौत के 48 घंटे बाद मिली। महिला की रिपोर्ट जिले की बजाय नेशनल कोरोना संक्रमित की सूची में दर्ज की गई है। इधर, शहर की सिंधी कॉलोनी में सात दिन के भीतर तीन संक्रमित मरीज मिले। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ.योगेश शर्मा ने बताया जिले में अब तक 343 कोरोना के पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें से फिलहाल कोरोना के 53 एक्टिव मरीज हैं। जिसमें से 43 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, 5 होम आइसोलेट, 4 इंदौर व 1 मरीज भोपाल में इलाज करा रहा है। रविवार को 93 संदिग्ध सैंपल भेजे गए।
कोरोना से अब तक स्वस्थ हुए 274 मरीज : कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार को 5 मरीजों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस तरह 274 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सूरत से बरुड़ शादी में आई थी महिला, 26 जून को थी सर्दी की शिकायत
58 साल की बसंती बाई सूरत से बरुड़ शादी समारोह में शामिल होने आई थी। उसे 26 जून को सर्दी की शिकायत थी। जिसका निजी डॉक्टर से वह इलाज करा रही थी। 3 जून को महिला इलाज के लिए जिला अस्पताल आई। डॉक्टर ने महिला को फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर दिया। डॉ.सुनील बाजोलिया ने बताया महिला के शरीर में ऑक्सीजन सेचुरेशन की मात्रा कम थी। उसे रात 10.30 बजे इंदौर रैफर किया। रास्ते में रात 12 बजे के करीब मौत हो गई।

टिप्पणी दें