May 20, 2024 : 10:25 AM
Breaking News
Uncategorized

पीपलखेड़ी में घर-घर किया स्वास्थ्य परीक्षण

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 04:00 AM IST

गुना. प्रदेश में किल कोरोना अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दल जिले में घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर रहा है। आम नागरिकों से सहयोग की अपील कोविड-19 के व्यापक सर्विलेंस के लिए प्रदेश भर में 15 दिवसीय किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। किल कोरोना अभियान स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग अभियान है। कोविड के संक्रमण के प्रसार की चेन को तोड़ने एवं आम जनों को संक्रमण से बचाव के लिए यह अभियान गांव-गांव चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संभावित रोगियों की समय पर पहचान कर उनका उपचार कराना एवं आगे संक्रमण न फैले, इसकी रोकथाम करने के साथ साथ गर्भवती व टीकाकरण से छूटे बच्चों की खोज कर टीकाकरण करना भी है। पीपलखेड़ी में किल कोरोना के तहत डोर टू डोर सर्वे किया गया। जिसमें लोगों का घर- घर जाकर लोगों का तापमान माप कर रजिस्टर में दर्ज किया गया। किल कोरोना टीम में एएनएम बबीता सुमन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा बाई, किरार आशा सहयोगिनी रुक्मणि धाकड़, सचिव दीवान सिंह प्रजापति, आंगनवाड़ी सहायिका जानकीबाई ओझा मौजूद रहीं।

टिप्पणी दें