May 18, 2024 : 5:22 AM
Breaking News
बिज़नेस

जून तिमाही में म्यूचुअल फंड का एयूएम 8.9% गिरकर 24.82 लाख करोड़ हुआ, 28 फंड की गिरावट 10 प्रतिशत से ज्यादा रही

  • यूटीआई खिसककर 8 वें नंबर पर पहुंची, निप्पोन का एयूएम 2 लाख करोड़ से नीचे पहुंचा
  • मार्च तिमाही में कुल 45 म्यूचुअल फंड कंपनियों का एयूएम 27.03 लाख करोड़ रुपए था
  • निप्पोन का एयूएम 12%, कोटक महिंद्रा का 10 % और फ्रैंकलिन टेंपल्टन का 31% गिरा

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 03:28 PM IST

मुंबई. पिछले कुछ सालों से हर तिमाही में असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में वृद्धि देखनेवाले म्यूचुअल फंड उद्योग को जून तिमाही में झटका लगा है। मार्च तिमाही में कुल 45 कंपनियों का एयूएम 27.03 लाख करोड़ रुपए था। जून तिमाही में यह 8.9 प्रतिशत गिरकर 24.62 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। इसमें से 28 कंपनियों के एयूएम में दो अंकों की गिरावट रही है। यह गिरावट मुख्य रूप से कोरोना की वजह से रही है।

कुल एयूएम में 2.40 लाख करोड़ की कमी आई 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तिमाही की तुलना में जून में कुल 2.40 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड का एयूएम मार्च में 3.73 लाख करोड़ की तुलना में 2.5 प्रतिशत गिरकर 3.64 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। दूसरे नंबर की एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का एयूएम मार्च में 3.69 लाख करोड़ की तुलना में 3.7 प्रतिशत गिरकर 3.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

बिरला सनलाइफ का एयूएम 13 प्रतिशत गिरा

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का एयूएम इसी अवधि में 7 प्रतिशत गिरकर 3.50 से 3.26 लाख करोड़ रुपए हो गया। बिरला सन लाइफ का एयूएम 13.3 प्रतिशत गिरकर 2.47 से 2.14 लाख करोड़ रुपए हो गया। निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड का एयूएम 12 प्रतिशत गिरकर 2.04 से 1.80 लाख करोड़ रुपए हो गया। आंकड़े बताते हैं कि कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड का एयूएम 10 प्रतिशत गिरकर 1.67 लाख करोड़ रुपए हो गया।

एलएंडटी का एयूएम 17.9 प्रतिशत गिरा

एक्सिस म्यूचुअल फंड का एयूएम इसी अवधि में 3 प्रतिशत गिरकर 1.34 लाख करोड़ रुपए हो गया। यूटीआई का एयूएम 11.8 प्रतिशत गिरकर 1.33 लाख करोड़ रुपए हो गया। डेट फंड की दिक्कतों से जूझ रहे फ्रैंकलिन टेंपल्टन का एयूएम इस दौरान 31.4 प्रतिशत गिरकर 79 हजार 808 करोड़ रुपए हो गया। मार्च तिमाही में यह 1.16 लाख करोड़ रुपए था। आंकड़े बताते हैं कि डीएसपी का एयूएम 8.6 प्रतिशत गिरकर 73,477 करोड़ रुपए हो गया तो एलएंडटी का एयूएम 17.9 प्रतिशत गिरकर 58 हजार 362 करोड़ रुपए हो गया।

सुंदरम का 17.8 और टाटा का 9 प्रतिशत एयूएम गिरा

इसके अलावा अन्य जिन म्यूचुअल फंड के एयूएम में भारी गिरावट दिखी है उसमें सुंदरम म्यूचुअल फंड का एयूएम 17.8 प्रतिशत, टाटा म्यूचुअल फंड का एयूएम 9.3 प्रतिशत, इनवेस्को का 10 प्रतिशत, मोतीलाल ओसवाल का 13.7 प्रतिशत, एलआईसी का 9.7 प्रतिशत, एचएसबीसी का 23 प्रतिशत, बड़ौदा म्यूचुअल फंड का 38 प्रतिशत, बीएनपी पारिबा का 16.6 प्रतिशत गिरा है।

छोटे म्यूचुअल फंड के एयूएम में ज्यादा गिरावट

आंकड़े बताते हैं कि छोटे म्यूचुअल फंडों के एयूएम में ज्यादा गिरावट आई है। इसमें प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड का एयूएम 14 प्रतिशत गिरकर 5,495 करोड़ रुपए, जेएम फाइनेंशिल का एयूएम 33.7 प्रतिशत गिरकर 4,409 करोड़, आईडीबाई म्यूचुअल फंड का एयूएम 25 प्रतिशत गिरकर 3,762 करोड़ रुपए हो गया है। पीजीआईएम के एयूएम में 14.8 प्रतिशत, पराग पारिख के एयूएम में 14.8 प्रतिशत, बीओआई एक्सा के एयूएम में 14.4 प्रतिशत, इंडिया बुल्स के एयूएम में 37 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

Related posts

केंद्र सरकार करेगी मोरेटोरियम अवधि की ब्याज पर ब्याज का भुगतान, आम आदमी को ऐसे मिलेगा लाभ

News Blast

लोन अभी सस्ते नहीं होंगे, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया; जीडीपी ग्रोथ में 9.5% गिरावट की आशंका

News Blast

विदेशी निवेशकों के लिए भारत का आकर्षण बरकरार, सितंबर में अब तक 3,944 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश

News Blast

टिप्पणी दें