May 6, 2024 : 9:48 AM
Breaking News
Uncategorized

सात दिन में बायपास चालू करवाया जाए-कलेक्टर

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 05:01 AM IST

सारंगपुर. आए दिन नेशनल हाइवे क्रमांक 52 पर हो रहे एक्सीडेंट को लेकर मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचारों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप कुमार शर्मा सहित राजस्व विभाग के आला अधिकारी नेशनल हाइवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
 कलेक्टर ने एक सप्ताह के अंदर गोपालपुरा बाइपास को चालू करने के निर्देश दिए। वहीं उमाशंकर मुकाती टीआई को निर्देश देते हुए कहा कि कितनी मौतें हुई है, इसकी जानकारी लेकर मुझे अवगत कराया जाए। वहीं नेशनल हाइवे के अधिकारी ने कहा कि हमारी ओर से नेशनल हाइवे का फोर लाइन चालू है, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा इस रोड को वनवे कर दिया गया था।
नेशनल हाइवे व रेलवे अधिकारियों के बीच मतभेद की स्थिति के कारण गोपालपुरा बायपास बंद किया गया था। उसको लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित कर नेशनल हाइवे और रेलवे वालों को मौका स्थल पर उपस्थित होने की बात कही थी, लेकिन रेलवे अधिकारी मौका स्थल पर नहीं पहुंचे। इसी को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर सिंह ने आदेशित किया कि सात दिन में बायपास चालू करवाया जाए। निरीक्षण करते समय विधायक कुंवर कोठार, कलेक्टर निरंज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, एडीजे 
दिव्यांगना जोशी पांडे, न्यायधीश आशीष शर्मा आदि उपस्थित  थे।

टिप्पणी दें